Advertisement
शराब अड्डों में महिलाओं ने की तोड़फोड़
दुर्गापुर : बेनाचिती नतूनपल्ली शांतिनगर जीब्लॉक बस्ती में जुआ, शराब का विरोध करने पर ठेकेदार माणिक पाल की हत्या किये जाने के विरोध में गुरुवार को बस्ती की महिलाओं ने जुआ, शराब व गांजा के अड्डे में तोड़फोड़ की. भारी मात्र में शराब एवं गांजा नष्ट किया. मृतक की पत्नी तारुलता पाल ने कहा कि […]
दुर्गापुर : बेनाचिती नतूनपल्ली शांतिनगर जीब्लॉक बस्ती में जुआ, शराब का विरोध करने पर ठेकेदार माणिक पाल की हत्या किये जाने के विरोध में गुरुवार को बस्ती की महिलाओं ने जुआ, शराब व गांजा के अड्डे में तोड़फोड़ की. भारी मात्र में शराब एवं गांजा नष्ट किया.
मृतक की पत्नी तारुलता पाल ने कहा कि अवैध रूप से चलने वाले जुआ, शराब के अड्डे का विरोध पहले होता तो उनके पति की हत्या नहीं होती. बस्तीवासियों की आखें उनके पति के बलिदान के बाद खुली. बस्ती में इस तरह की घटना फिर से किसी के साथ न हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन को जोर देना होगा. शराब, जुआ, गांजा पूरी तरह से बंद होना चाहिये. इसका असर समाज पर पड़ रहा है. युवा वर्ग पर असर पड़ रहा है. अनेकों परिवार बरबाद हो रहे हैं.
समाजसेवी अख्तर खान ने बताया कि धार्मिक स्थान की आड़ में जुआ, शराब व गांजा का सेवन निषेध होना चाहिये क्योंकि पवित्र स्थल पर सबका आना-जाना लगा रहता है. महिलाओं ने जिस प्रकार से साहस कर इसे रोकने पर बल दिया है, उससे वातावरण में सुधार होगा. अन्य बस्ती की महिलाएं भी जागरुक होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement