बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत रहमतनगर चाबी मोड़ की 16 वर्षीया नरगिस दो दिनों से लापता है. उसकी मां नूर शमा ने उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने श्याम बांध निवासी तरन्नुम उर्फ लाडली की संलिप्तता का आरोप लगाया है. पुलिस ने लाडली व उसके परिचित फिरोज को गिरफ्तार किया है.
शिकायतकत्र्ता नूर शमा ने बताया कि सात अप्रैल की दोपहर लाडली उनके घर आयी और काफी देर तक नरगिस से बात करने के बाद वापस लौट गयी. शाम को नरगिस घर से निकली और फिर वापस नहीं आयी. काफी छानबीन करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर हीरापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी. घर से निकलने के बाद नरगिस लाडली के घर गयी थी. लाडली का कहना है कि नरगिस उसके घर नहीं आयी थी. वह कैटरिंग का कारोबार करती है. कार्य से गुरुवार को कुछ लड़कियों को बिहार भेजना था. बात करने के लिए वह मंगलवार को नरगिस के घर गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लाडली को गिरफ्तार कर महिला थाना भेजा गया है.
फिरोज से हीरापुर थाना में पूछताछ की जा रही है. प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव तलत शहमद ने कहा कि मामला काफी गंभीर है. पुलिस जल्द से जल्द नरगिस को तलाश कर घर पहुंचाये और नाबालिग लड़कियों को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.