Advertisement
निगम कार्यालय का घेराव, नोक-झोंक
आसनसोल : पेयजल की पर्याप्त आपूर्त्ति सहित विभिन्न मागों के समर्थन में वार्ड संख्या 32 अंतर्गत शेर तालाब तथा नीचू पाड़ा के सैक ड़ों निवासियों ने मंगलवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मुख्य प्रवेश द्वार को जाम कर दिया. इससे अधिकारियों, कर्मचारियों व कार्य कराने आये नागरिकों को प्रवेश नहीं करने […]
आसनसोल : पेयजल की पर्याप्त आपूर्त्ति सहित विभिन्न मागों के समर्थन में वार्ड संख्या 32 अंतर्गत शेर तालाब तथा नीचू पाड़ा के सैक ड़ों निवासियों ने मंगलवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मुख्य प्रवेश द्वार को जाम कर दिया. इससे अधिकारियों, कर्मचारियों व कार्य कराने आये नागरिकों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
आसनसोल साउथ थाना प्रभारी संजय चक्रवर्त्ती पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी काफी नोक-झोंक हुई. दो दिन में समस्या समाधान की पहल करने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद इनामुल, मोहम्मद मुमताज, सीमा खातून, जमीला खातून, कस्तूरी खातून, मुन्नी खातून आदि ने बताया कि शेर तालाब तथा नीचू पाड़ा इलाके में पांच हजार से अधिक लोग निवास करते है. लेकिन वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. समस्याओं के समाधान की मांग पर स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. काफी समय बीते जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वार्ड संख्या 32 के अन्य इलाके में पेयजल के लिये पाइपलाइन व बिजली के लिये स्ट्रीट लाइट लगायी गयी.
नगर निगम की दोहरी नीति के कारण पास के सटे इलाके को काफी चमकाया जा रहा है. लेकिन नारकीय स्थिति में जी रहे शेर तालाब तथा नीचू पाड़ा के लोगों की सुध लेने कोई नहीं है. प्रवेश द्वार को जाम कर कर धरना देने के कारण कार्यालय में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची आसनसोल दक्षिण थानेदार ने उन्हेंशांत करा मामला सुलझाने का प्रयास किया. थानेदार श्री चक्रवर्ती के साथ आक्रोशित लोगों की जमकर नोक-झोंक हुई. अतंत: पुलिस अधिकारियों ने दो दिनों में समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया. इसके पश्चात स्थिति सामान्य हुई. हंगामे के कारण एक घंटे तक ननि कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement