सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत टहरम निवासी 40 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात साढ़े नौ बजे टहरम चार नंबर के दुखी धौड़ा की महिला इस्को रोड के पीछे अर्धबेहोशी अवस्था में मिली. पीड़िता के परिजन व आदिवासी पाड़ा के ग्रामीण जमा हो गये. उसे निकटवर्त्ती डिस्पेंसरी में ले जाया गया. पीड़िता ने अपने पति को सामूहिक दुष्कर्म होने की जानकारी दी. तीनों दुष्कर्मियों में से एक उसी धौड़ा का निवासी अजय सोरेन उर्फ लोसो था. ग्रामीणों ने लोसो को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा लोसो को अपने कब्जे में लेकर नियामतपुर फांड़ी ले आयी. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी मोलीन मुमरू उर्फ काटी व विजय सोरेन की जानकारी दी. पुलिस ने राधानगर से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
पीड़िता ने बताया कि वह शौच के लिए खेत की ओर गयी थी. घात लगाये तीनों युवकों ने उसे पक ड़ लिया तथा उसके साथ गैंग रेप किया. पीड़िता को गंभीर हालत में छोड़ कर वहां से भाग गये. भागने से पहले उन्होंने किसी को इसकी जानकारी देने पर बुरे अंजाम की धमकी दी. काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. वह खेत में पायी गयी.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है. मेडिकल करायी गयी है.
रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी.