Advertisement
एरियर की मांग पर श्रमिकों ने ठप किया उत्पादन
रानीगंज : रानीगंज के वक्तारनगर स्थित श्री गोपाल गोविंद प्राइवेट लिमिटेड नामक स्पंज कारखाना में कार्य करने वाले 80 से अधिक श्रमिकों ने बीजेएमएस के बैनर तले बकाया एरियर की मांग करते हुए सोमवार को उत्पादन ठप कर प्रदर्शन किया. नेतृत्व संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष काजल पाल ने किया. उन्होंने बताया कि कारखाना प्रबंधन यहां […]
रानीगंज : रानीगंज के वक्तारनगर स्थित श्री गोपाल गोविंद प्राइवेट लिमिटेड नामक स्पंज कारखाना में कार्य करने वाले 80 से अधिक श्रमिकों ने बीजेएमएस के बैनर तले बकाया एरियर की मांग करते हुए सोमवार को उत्पादन ठप कर प्रदर्शन किया. नेतृत्व संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष काजल पाल ने किया.
उन्होंने बताया कि कारखाना प्रबंधन यहां कार्य करने वाले श्रमिकों को नौ महीने से एरियर तथा 240 दिनों की अनलिव राशि नहीं दे रहा है. श्रमिकों का मांग है कि दस से पहले इन राशियों का भुगतान होना चाहिये. दूसरी ओर कारखाना प्रबंधक बीके सिंह ने अतिशीघ्र एरियर का भुगतान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि डेढ माह से कच्चे माल की समस्या से जूझने के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ. इस कारण श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement