Advertisement
पीएम को पत्र लिखा इंटक नेता हरजीत ने
बर्नपुर : आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (आइएनटीयूसी) के महासचिव हरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की है. उन्होंने कहा है कि श्री मोदी आइएसपी के नये प्लांट के उद्घाटन ससमारोह में इन मांगों के समाधान की घोषणा करें. इन मांगों में पहली जनवरी, […]
बर्नपुर : आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (आइएनटीयूसी) के महासचिव हरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की है. उन्होंने कहा है कि श्री मोदी आइएसपी के नये प्लांट के उद्घाटन ससमारोह में इन मांगों के समाधान की घोषणा करें.
इन मांगों में पहली जनवरी, 1997 से एरियर का भुगतान करने, आधुनिक प्लांट में होनेवाली बहाली में स्थानीय युवकों को प्राथमिकता देने की मांग शामिल है. उन्होंने कहा है कि इस्पात मंत्री के हस्तक्षेप के बाद एरियर की 10 प्रतिशत राशि का भुगतान हो चुका है. शेष रकम का भुगतान शीघ्र हो. अन्य राज्यों से आये आइटीआई प्रशिक्षित युवकों को आईएसपी में नौकरी मिल रही है जबकि स्थानीय आईटीआई प्रशिक्षित इससे वंचित हो रहे है. स्थानीय आईटीआई उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाय. पत्र की प्रतिलिपि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी, इंटक के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष रमेण पांडे को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement