Advertisement
मांगा बकाया वेतन
फूटा गुस्सा : सीएमइआरआइ के समक्ष प्रदर्शन दुर्गापुर : आइएनटीटीयूसी से संबद्ध कांट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मंगलवार को बकाया वेतन की मांग पर ठेका श्रमिकों ने सीएमइआरआइ गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व विश्वजीत मंडल ने किया. श्री मंडल ने बताया कि संस्था में नौ ठेका श्रमिक पूरी इमानदारी से काम करते हैं. […]
फूटा गुस्सा : सीएमइआरआइ के समक्ष प्रदर्शन
दुर्गापुर : आइएनटीटीयूसी से संबद्ध कांट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मंगलवार को बकाया वेतन की मांग पर ठेका श्रमिकों ने सीएमइआरआइ गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व विश्वजीत मंडल ने किया.
श्री मंडल ने बताया कि संस्था में नौ ठेका श्रमिक पूरी इमानदारी से काम करते हैं. इसके बावजूद समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है. चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण ठेका श्रमिकों के लिये परिवार का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है. बच्चों की पढ़ायी भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि कई श्रमिकों को स्कील की जगह अनस्कील का वेतन दिया जा रहा है. श्रम मंत्री मलय घटक को जानकारी दी गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया.
उन्होंने कहा कि गुजर बसर के लिये रोजगार एवं रुपये की जरूरत पड़ती है. रोजगार होने के बाद भी बकाया वेतन नहीं मिलने से परेशानी बढती जा रही है. प्रबंधन का रवैया ठेका श्रमिकों के प्रति ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. सीएमइआरआइ प्रबंधन ने इस विषय में कुछ भी बोलने से इनकार किया है. प्रदर्शन के समय पर संगठन के सचिव मृणाल कांति आइच उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement