Advertisement
पेयजल के लिए महिलाओं का आंदोलन
आसनसोल : सोदपुर क्षेत्र अंतर्गत नरसमुंदा कोलियरी के ट्रिपलर के पास शुक्रवार की सुबह जलापूत्तर्ि की मांग के समर्थन में सुभाष कॉलोनी की महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा कार्य बाधित कर दिया. चार घंटों के बाद कोलियरी एजेंट आरडी चौधरी ने उनके साथ वार्ता की तथा सात दिनों में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया. […]
आसनसोल : सोदपुर क्षेत्र अंतर्गत नरसमुंदा कोलियरी के ट्रिपलर के पास शुक्रवार की सुबह जलापूत्तर्ि की मांग के समर्थन में सुभाष कॉलोनी की महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा कार्य बाधित कर दिया. चार घंटों के बाद कोलियरी एजेंट आरडी चौधरी ने उनके साथ वार्ता की तथा सात दिनों में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मीना देवी, श्यामप्यारी देवी, राखी दास, पूर्णिमा देवी, इंद्रावती देवी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, मीना देवी, रंभा देवी, कोशिला देवी, माला दे, संगीता मुखर्जी, शिवानी देवी, रंपा देवी, रामसखी देवी, महेषी देवी आदि ने नतृत्व किया.
शुक्रवार की सुबह नौ बजे कोलियरी के ट्रिपलर के समीप पहुंच कर महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू किया. उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से पेयजल व रॉ वाटर की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. पेयजल के लिए पीएचइडी की पाइप में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन होने के कारण सुभाष कॉलोनी तक पानी पहुंचता ही नहीं है.
रॉ वाटर को फिल्टर किये बिना ही पेयजल के रूप में उसकी आपूत्तर्ि की जा रही है. इस मुद्दे पर कई बार अपील करने के बावजूद प्रबंधन पर कोई असर नहीं पड़ा. वर्षो से कोलियरी के फिल्टर से कुछ माह पूर्व तक रॉ वाटर को फिल्टर कर क्वार्टरों में सप्लाई किया जाता था, लेकिन बीते कुछ समय से रॉ वाटर बिना फिल्टर के क्वार्टरों में सप्लाई किया जा रहा है. पानी पूरी तरह से गंदा व काला होता है. इससे कपड़े व बर्तन धोना भी संभव नहीं. इन कारणों से बाध्य होकर उनलोगों को आंदोलन का रूप लेना पड़ा.
आंदोलन की सूचना पाकर कोलियरी के कल्याण अधिकारी पीसी मुखर्जी व सुरक्षा अधिकारी आरआर राम आदि पहुंचे और महिलाओं को समझाया. महिलाओं ने उनके द्वारा दिये जा रहे आश्वासन को पूरी तरह से खारिज कर दिया तथा आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. सुबह नौ बजे से एक बजे तक चले आंदोलन के बाद कोलियरी एजेंट श्री चौधरी ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को समझाया और सात दिनों में समस्या समाधान का आश्वासन दिया.
बिजली करंट की चपेट में आने से मौत
आसनसोल. सीतारामपुर सुभाष पाड़ा निवासी दीपक मजूमदार उर्फ मोना (50) की मौत शुक्रवार को बिजली करंट लगने से हो गयी. दीपक बिजली का फ्यूज ठीक कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले आया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement