21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिवाल्वर कारखाने में छापेमारी

अपराध : वेलडिंग शॉप की आड़ में हो रहा था अवैध हथियारों का उत्पादन आद्रा : रघुनाथपुर शहर के ब्लॉक डांगा इलाके में अत्याधुनिक नाइन एमएम रिवाल्वर बनाने का कारखाना पाये जाने से जिला में सनसनी फैल गयी है. जिला पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर रघुनाथपुर शहर के ब्लॉक डांगा […]

अपराध : वेलडिंग शॉप की आड़ में हो रहा था अवैध हथियारों का उत्पादन
आद्रा : रघुनाथपुर शहर के ब्लॉक डांगा इलाके में अत्याधुनिक नाइन एमएम रिवाल्वर बनाने का कारखाना पाये जाने से जिला में सनसनी फैल गयी है. जिला पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर रघुनाथपुर शहर के ब्लॉक डांगा इलाके के एक किराये के मकान में छापामारी की गयी.
छापामारी में बड़े पैमाने पर रिवाल्वर बनाने का यंत्र पाया गया है. मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने इसे बंदूक बनाने का कारखाना बताया है. सूत्रों ने बताया कि रघुनाथपुर शहर के ब्लॉक डांगा इलाके के हराधन गोराय के मकान में तीन वर्ष पहले धनबाद निवासी हमीद अंसारी ने दो कमरे किराये पर लिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षो से कुछ लोग यहां काम किया करते थे और हमेशा लोहा पीटने की आवाज आती थी.
दरवाजा बंद होने के कारण स्थानीय निवासी कुछ समझ नहीं पाते थे और घर के बाहर हमीद वेलडिंग वर्कशॉप लिखा होने से लगता था कि यहां लोहे का कार्य होता, कुछ लोग कभी वहां पहुंच कर कारखाना में जाने का प्रयास भी करते थे तो काफी चालाकी से उन्हें बाहर से ही लौटा दिया जाता था. कुछ लोगों को संदेह भी होता था तो उन्हें यह कहा जाता था कि यहां सिर्फ ऑर्डर का माल बनाया जाता है और कारखाना में भेजा जाता था. लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि वेलडिंग वर्कशॉप के नाम पर यहां अत्याधुनिक नाइन एमएम रिवाल्वर बनाया जाता है
. कारखाने से काफी संख्या में नाइन एमएम का ऊपरी कॉवर, ट्रेगर, नट आदि बरामद किये गये हैं. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी हमीन अंसारी घटना के बाद से फरार है. झारखंड पुलिस से संपर्क कर आरोपियों के खिलाफ जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें