Advertisement
सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली
बांकुड़ा : पत्नी से विवाद के बाद बांकुड़ा जिले के सारंगा थाना के बैरक में पुलिस कांस्टेबल विप्लव चटर्जी (35) ने अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह ओंदा थाना अंतर्गत दामोदर घाटी के निवासी थे और पुलिस कांस्टेबल के रूप में पुरुलिया जिले के पुलिस लाईन में पदस्त थे. बांकुड़ा जिला […]
बांकुड़ा : पत्नी से विवाद के बाद बांकुड़ा जिले के सारंगा थाना के बैरक में पुलिस कांस्टेबल विप्लव चटर्जी (35) ने अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह ओंदा थाना अंतर्गत दामोदर घाटी के निवासी थे और पुलिस कांस्टेबल के रूप में पुरुलिया जिले के पुलिस लाईन में पदस्त थे.
बांकुड़ा जिला पुलिस अधीक्षक नीलकंठ सुधीर कुमार ने बताया कि विप्लव चटर्जी पुरुलिया में पदस्त थे, उनकी पत्नी अर्पिता गोस्वामी (चटर्जी) सारंगा थाना में महिला कांस्टेबल है.
वह पत्नी को प्रताड़ित किया करते थे, जिसके कारण पत्नी थाना के बैरक में ही रहती थी. मंगलवार की शाम विप्लव चटर्जी अपनी पत्नी से मिलने आया था. जहां बुधवार को दोपहर को चारों ओर से घर बंद करके अपने सर्विस रिवाल्वर से उसने आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े अन्य पुलिस कर्मियों ने दरवाजा खोल कर देखा तो भीतर लहुलूहान अवस्था में विप्लव चटर्जी पड़ा हुआ था.
तुरंत बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि ढाई साल पहले विप्लव चटर्जी का विवाह अर्पिता गोस्वामी के साथ हुआ था.
विवाह के बाद से ही दोनों के रिश्ते में कड़ुवाहट आ गयी थी. पिछले कुछ समय से वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था, जिसके कारण पत्नी महिला कंस्टेबल बैरक में रहने लगी थी. शव को दोपहर बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां मृतक के माता-पिता व अन्य परिजन थे, लेकिन पत्नी नहीं आयी थी. मृतक के पिता धीरेन चटर्जी का कहना है कि उसकी बहू ने ही अपने पति को मारा है, वह इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement