21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से केवीपी नहीं

बर्नपुर : बर्नपुर मुख्य डाकघर में बीते दो माह से किसान विकास पत्र (केवीपी) निर्गत नहीं किया जा रहा है. राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी) निर्गत करने में भी काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण जहां आम निवेशकों को काफी परेशानी हो रही है. वे बैंक व अन्य संस्थाओं में निवेश करने के लिए […]

बर्नपुर : बर्नपुर मुख्य डाकघर में बीते दो माह से किसान विकास पत्र (केवीपी) निर्गत नहीं किया जा रहा है. राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी) निर्गत करने में भी काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण जहां आम निवेशकों को काफी परेशानी हो रही है. वे बैंक व अन्य संस्थाओं में निवेश करने के लिए विवश हैं.
दूसरी ओर इसका असर डाकघर से जुड़े एजेंटों की आय पर भी पड़ रहा है. हालांकि आसनसोल मुख्य डाकघर के सूत्रों ने कहा कि राज्य मुख्यालय से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण यह सिथिति बनी है. कुछ समय बाद स्थिति सामान्य होने की संभावना है.
निवेशकों व एजेंटों ने बताया कि बर्नपुर डाकघर में पिछले दो माह से किसान विकास पत्र (केवीपी) नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही आवर्त्ती जमा योजना (आरडी), एनएससी, एमआइएस, सेविंग बुक (एसबी) समेत बचत की विभिन्न योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है. इसके कारण निवेशकों को काफी परेशानी हो रही है. बीते तीन वर्ष से इस डाकघर में स्थायी डाकपाल की नियुक्ति नहीं की गयी है. इसके लिए प्रभारी नियुक्त किये जाते हैं. इसका असर डाकघर के आधुनिकीकरण तथा विकास पर पड़ रहा है. केंद्रीय सरकार डाकघरों को अधिक प्रबावी करने के लिए कई कदम उठा रही है.
लेकिन इसका लाभ स्थानीय डाकघर को नहीं मिल रहा है. निवेशकों ने अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत रकम जमा करने के लिये बर्नपुर डाकघर में पास बुक तथा प्रमाण पत्र दे दिया जाता है. लेकिन इसके पश्चात इसे दूसरे डाकघर में स्थानांतरित, रिक्वीजिशन, डूप्लीकेट प्रमाण तथा नॉमिनेशन कराने के लिये निवेशकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार निवेशकों के निवेश की मैच्यूरिटी के पश्चात निर्धारित तिथि में रकम का भुगतान भी नहीं हो पाता है. इन परेशानियों के कारण कई निवेशक डाकघर में विभिन्न योजनाओं में निवेश करने के बजाय बैंकों में पैसा जमा कर रहे हैं. जिससे डाकघर को रोजाना लाखों का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
आसनसोल मुख्य डाकघर के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता स्थित डाक घर कार्यालय से केवीपी स्कीम के कागजातों की आपूर्ति नहीं होने से बर्नपुर डाकघर में केवीपी नहीं हो पा रहा है. जबकि अन्य योजनाओं में हो रही समस्याओं के समाधान इस माह के अंत तक सेवा सुचारू करने का हर संभव प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि मैन पावर की कमी पूरे देश में है. इस कारण प्रभारी डाक पाल से कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें