West Bengal News: आठ साल पहले जामुड़िया बाइपास के पास ग्वालापाड़ा की रहनेवाली किशोरी ट्विंकल साव की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. फिर शव को निर्जन स्थान पर फेंक दिया गया था. उस घटना से तब जामुड़िया में उबाल था. पीड़ित परिवार से मिलने तत्कालीन सांसद बाबुल सुप्रियो, भाजपा नेता दिलीप घोष, रूपा गांगुली, प्रियंका टिबड़ेवाल आदि पहुंचे थे. घटना को लेकर राजनीति हलचल भी मची थी.
उस घटना के आठ साल बाद पीड़ित साव परिवार से मिलने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल गयीं और आश्वस्त किया कि वह उस घटना की सीबीआइ जांच की मांग पर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखेंगी. मालूम रहे कि 26 जनवरी 2016 को जामुड़िया में उक्त घटना हुई थी. भाजपा विधायक चाहती हैं कि ट्विंकल के गुनहगारों को सजा और दिवंगत किशोरी की आत्मा को शांति मिले.
अग्निमित्रा का आरोप है कि घटना के समय वहां के तत्कालीन थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने तृणमूल नेताओं के कहने पर हत्याकांड की चार्जशीट पूरी बदल दी थी. उक्त घटना के दोषी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. बताया गया है कि किशोरी से बर्बरता के बाद उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ गयी थी. डरे आरोपियों ने किशोरी के चेहरे को एसिड से जला दिया था, ताकि शव को कोई पहचान ना सके. फिर शव को निर्जन स्थान में फेंक कर भाग गये थे.
पीड़ित परिवार की सदस्य आरती साव ने बताया कि ट्विंकल उस दिन देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो हम लोगों ने तलाश शुरू की. इसके बाद भी वह नहीं मिली, तो जामुड़िया थाने के अधिकारी संजय चक्रवर्ती से शिकायत की. केस दर्ज करने में काफी टालमटोल के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी ने अगली सुबह मामला दर्ज किया था. इसके बाद अचानक किशोरी का शव मिला.
परिजनों का कहना है कि तब के थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई की होती, तो किशोरी ट्विंकल साव आज जीवित होती. परिवार को आज भी मामले में इंसाफ का इंतजार है. मौके पर पार्टी के संतोष सिंह, ब्रजमोहन पासवान, साधन माज, रंजीत गांधी, अनिरुद्ध पासवान, सुनील सिंह, राणा बनर्जी, पल्टू घोषाल व अन्य मौजूद थे.