पश्चिम बंगाल में एडिनो वायरस का प्रकोप बढ़ाता ही जा रहा है. सांस संबंधित बीमारी से फिर 4 बच्चों की मौत हो गयी. ये बच्चे डॉ बीसी राय इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट पेडियाट्रीक साइंसेस में भर्ती थे. शुक्रवार सुबह एक बच्ची की मौत हुई. दोपहर बाद और दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, गुरुवार रात उत्तर 24 परगना के शासन निवासी एक शिशु की मौत हुई थी. चारों बच्चों की मौत 24 घंटे के अंदर हुई है. पिछले 7 दिनों में राज्य में 31 बच्चों की जान गयी है.
एडिनोवायरस से संक्रमित थी बारासात की बच्ची
बीसी राय अस्पताल में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे 10 माह की बच्ची की मौत हुई, जो उत्तर 24 परगना के बारासात की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि दो सप्ताह पहले बुखार होने पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके फेफड़े में भी संक्रमण था. सुबह डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची एडिनो वायरस से संक्रमित थी. हालांकि, इस पर अस्पताल अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
हाबरा से रेफर बच्चे की बीसी राय अस्पताल में मौत
एक साल तीन महीने के शिशु को गुरुवार रात हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल से बीसी राय अस्पताल रेफर किया गया था. वह उत्तर 24 परगना के मछलंदपुर का निवासी था. बच्चे को बुखार, सर्दी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वह पिछले एक सप्ताह से बीमार था. शुक्रवार सुबह 11 बजे बीसी राय अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
बुखार और सांस की तकलीफ से शिशु की मौत
इसके बाद दोपहर 12 बजे एक और बच्चे की मौत हुई. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना अंतर्गत कमाल गाजी निवासी इस शिशु को बुखार और सांस की तकलीफ थी. वहीं, गुरुवार की देर रात उत्तर 24 परगना के सासन निवासी शिशु की मौत हुई थी.
एडिनो वायरस का प्रकोप कोलकाता में नहीं : मेयर
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने नगर निगम में संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता में एडिनो वायरस का प्रकोप नहीं हैं. कोलकाता की स्थिति सामान्य है. कोलकाता के अस्पतालों में भर्ती बच्चे राज्य के विभिन्न जिलों के निवासी है. इस संक्रमण से मरने वाले शिशु कुपोषण सह अन्य कोमोरबिडिटी से पीड़ित थे.
एडिनो वायरस को लेकर हो रही राजनीति
पार्षद सजल घोष के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने बीसी राय अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद सजल घोष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात की. इस पर मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि एडिनो वायरस पर राजनीति हो रही है. कुछ लोग खबरों में बने रहने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.