बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे को लेकर बड़ा सवाल किया है. उन्होंने पूछा है कि अगर अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल जेल में है, तो अमित शाह के बेटे जय शाह जेल में क्यों नहीं हैं. अभिषेक बनर्जी ने ये बातें बीरभूम जिले में कहीं. वह तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आये थे.
तृणमूल नेता ने तारापीठ में की मां तारा की पूजा-अर्चना
तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना करके अभिषेक बनर्जी ने मां तारा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री पर हमला बोला. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं के भ्रष्टाचार में फंसने और उनके जेल जाने की वजह से तृणमूल कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है.
पार्टी की छवि सुधारने के लिए ‘नव ज्वार अभियान’ पर अभिषेक
पार्टी की छवि और ज्यादा न बिगड़े, और बिगड़ी हुई छवि को सुधारने के लिए अभिषेक बनर्जी राज्य में पंचायत एवं अन्य चुनावों से पहले जनता का दिल जीतने के लिए ‘नव ज्वार अभियान’ पर निकले हैं. पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के बारे में लोगों से राय ले रहे हैं, तो केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलने से भी नहीं चूक रहे हैं.
मुरारई में अभिषेक बनर्जी ने की जनसभा
अभिषेक बनर्जी ने मुरारई में एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिये बगैर कहा कि गौ तस्करी के आरोप में अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी हुई, लेकिन अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को भी ईडी ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया. फिर गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह अब तक क्यों बाहर घूम रहा है.
गाय चोरी में पकड़े गये अनुब्रत मंडल, बीएसएफ किसके अधीन?
अभिषेक ने कहा, ‘बाबू लोग (ED-CBI) गाय चोरों को पकड़ने निकले हैं. बीरभूम जिलाध्यक्ष गाय चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए, लेकिन बीएसएफ किसके अधीन है? गाय की चोरी का पैसा कहां जाता है?’ बाद में, निश्चित रूप से, उन्होंने कहा, ‘मैं यहां किसी का बचाव करने के लिए नहीं हूं. कानून अपना काम करेगा.’
ईडी-सीबीआई के जरिये विपक्षी दलों को खत्म करना चाहती है भाजपा
आखिर में अभिषेक ने बिना नाम लिये भाजपा के नेताओं पर निशाना साधा. उनका दावा है, केंद्र सरकार ईडी-सीबीआई के जरिये विपक्षी दलों को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर मेरा गला कट भी जाये, तो मेरे गले से जय बंगाल निकलता रहेगा. अभिषेक ने अमित शाह के बेटे जय शाह को गिरफ्तार करने की मांग की.
अनुब्रत की बेटी जेल में, जय शाह है आजाद : अभिषेक बनर्जी
तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि संपत्ति कमाने के नाम पर अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन 80 हजार गुणा संपत्ति वृद्धि के बाद भी जय शाह आजाद है. उस पर कोई सवाल क्यों नहीं उठा रहा है? वह गौ तस्करी में बीएसएफ की मिलीभगत में भी शामिल था.
जय शाह की संपत्ति पर सीबीआई-ईडी क्यों नहीं उठा रहा सवाल?
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मुर्शिदाबाद में जनसंपर्क कार्यक्रम पूरा करने के बाद मंगलवार को बीरभूम के नलहाटी पहुंचे थे. मुरारई में हुई जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे के साथ ही ईडी-सीबीआई की भूमिका को लेकर अभिषेक ने जमकर हमला बोला. अभिषेक ने जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सुकन्या मंडल की संपत्ति 150 गुना बढ़ गयी है.’ अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति में 80 हजार गुणा इजाफा हुआ है. उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? कहां है ईडी और सीबीआई? कोई इस पर सवाल नहीं उठा रहा है क्यों?’