Advertisement
पैसे के लिए रची थी खुद के अपहरण की साजिश
बड़ाबाजार के अपहृत व्यापारी का बेटा गुरुवार को सकुशल लौटा घर घर से निकल कर दोस्त के घर में छुपा था युवक अपने ही दोस्तों से फोन करवा कर मांगी फिरौती की रकम उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी पुलिस कोलकाता : बड़ाबाजार के मल्लिक स्ट्रीट के निवासी व्यापारी प्रवीण कुमार जैन (62) […]
बड़ाबाजार के अपहृत व्यापारी का बेटा गुरुवार को सकुशल लौटा घर
घर से निकल कर दोस्त के घर में छुपा था युवक
अपने ही दोस्तों से फोन करवा कर मांगी फिरौती की रकम
उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी पुलिस
कोलकाता : बड़ाबाजार के मल्लिक स्ट्रीट के निवासी व्यापारी प्रवीण कुमार जैन (62) के बेटे राहुल जैन का ठंठनियां कालीबाड़ी के पास अपहरण किये जाने का मामला सामने आया था. बुधवार को जोड़ासांको थाने में पिता प्रवीण कुमार जैन की ओर से इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में करने के बाद गुरुवार सुबह राहुल सकुशल घर लौट आया. खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने खुद का अपहरण करवाने की साजिश रचने का खुलासा किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि खर्च बढ़ने जाने के बावजूद पिता से खर्च ज्यादा नहीं मिल रहा था. इस कारण उसने खुद के अपहरण की साजिश रची और इलाके से लापता होकर पिता को नये फोन नंबर से फोन करवाकर उनसे सात साथ रुपये फिरौती के तौर पर मांगे.
फिरौती के रुपये जल्द मिल जाये, इसके लिए उसने रुपये ना मिलने पर कत्ल की भी धमकी फोन पर दिलवायी थी, लेकिन पिता की ओर इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज कराने के बाद डर से उसने बीच में ही घर लौटने का फैसला लिया. पुलिस के मुताबिक उसके पिता बड़ाबाजार में साड़ी के व्यापारी हैं. पिता ने उन्हें बताया कि इसके पहले भी उनका बेटा इस तरह से उनसे रुपये ले चुका है. इस बार वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा और खुद के अपहरण की साजिश रच लेगा, इसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी. जोड़ासांको थाने की पुलिस के मुताबिक अब राहुल से पूछताछ कर इस घटना में शामिल उसके दोस्तों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
कोलकाता. बेटे के दोस्त की पिटाई से जख्मी पिता की अस्पताल में मौत हो गयी. मृत व्यक्ति का नाम मोहन सिंह है. वह कालीघाट थाना अंतर्गत हरिश मुखर्जी रोड का रहनेवाला है. एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद कालीघाट थाने की पुलिस ने आरोपी हमलावर युवक पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात को पिंटू, मोहन के बेटे संजय सिंह को ढूंढने उसके घर गया था. उसी दौरान दरवाजा खोलने में मोहन सिंह ने कुछ देर कर दी. इस पर पिंटू का मोहन के साथ विवाद हो गया और गुस्से में आकर पिंटू ने मोहन के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर कालीघाट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इधर हमलावर पिंटू को भी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement