एसी कोच से तीन यात्रियों के मोबाइल व नकदी की चोरी

गया/कोलकाता. बिकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे तीन यात्रियों के मोबाइल फोन व रुपये चोरी की घटना प्रकाश में आयी है. पीड़ितों के नाम दीपचंद गायन, ब्रह्म कुमार व कबीर हैं. वे पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित कुलतली थाना क्षेत्र के गरनकाटी के रहनेवाले हैं. घटना के उन्होंने ट्रेन की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 8:29 AM
गया/कोलकाता. बिकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे तीन यात्रियों के मोबाइल फोन व रुपये चोरी की घटना प्रकाश में आयी है. पीड़ितों के नाम दीपचंद गायन, ब्रह्म कुमार व कबीर हैं. वे पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित कुलतली थाना क्षेत्र के गरनकाटी के रहनेवाले हैं. घटना के उन्होंने ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गया स्टेशन पर हंगामा मचाया.

शोर-शराबे की खबर मिलते ही रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह मौके पर पहुंचे व तीनों युवकों से लिखित आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया. बाद में तीनों ने रेल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

पिछले एक सप्ताह से ट्रेनों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन रेल प्रशासन इसके खिलाफ सक्रियता नहीं दिखा रहा है. वजीरगंज स्टेशन, बागेश्वरी गुमटी व गया जंक्शन स्थित प्लेटफाॅर्म नंबर नौ व दो नंबर प्लेटफॉर्म पर चोरी की घटनाएं हुईं.

Next Article

Exit mobile version