लाखों के आभूषण, प्राथमिकी दर्ज

रूपनारायणपुर : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नगरी में शनिवार को सरेशाम अपराधी रेलकर्मी संजीव कुमार सुमन के घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे तथा आलमारी में रखे लाखों रुपये मूल्य के आभूषण तथा 25 हजार रुपये चुरा लिया. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2019 2:38 AM

रूपनारायणपुर : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नगरी में शनिवार को सरेशाम अपराधी रेलकर्मी संजीव कुमार सुमन के घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे तथा आलमारी में रखे लाखों रुपये मूल्य के आभूषण तथा 25 हजार रुपये चुरा लिया. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

स्ट्रीट नंबर 65 निवासी रेलकर्मी श्री सुमन अपने घर में ताला बंद कर चित्तरंजन नॉर्थ मार्केट गये थे. रात्रि साढ़े नौ बजे घर लौटने पर पीछे का दरवाजा खुला पाया. घर में आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था. लॉकर से दस भरी स्वर्ण, 50 भरी चांदी के आभूषण तथा नगद 25 हजार रुपये गायब थे. उन्होंने कहा कि एक नेकलेस, एक चेन, दो अंगूठी, चार इयररिंग्स, दो ब्रेसलेट समेत 25 हजार रुपये निकाले गये हैं. तत्काल घटना की जानकारी आरपीएफ समेत चित्तरंजन थाना पुलिस को दी गई.

Next Article

Exit mobile version