सॉलिसी सभा में धारदार हथियार से किया हमला, दो परिवारों की बिना रजामंदी की शादी को लेकर हुआ विवाद

मालदा : दो परिवारों के बीच रजामंदी के बिना एक शादी को लेकर विवाद हो गया. इसे निपटाने के लिए सालिसी सभा बुलायी गई. आरोप है कि सभा के दौरान ही लड़की वालों ने हथियारों के साथ हमला बोल दिया. धारदार हथियार के वार से एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे मालदा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 1:43 AM
मालदा : दो परिवारों के बीच रजामंदी के बिना एक शादी को लेकर विवाद हो गया. इसे निपटाने के लिए सालिसी सभा बुलायी गई. आरोप है कि सभा के दौरान ही लड़की वालों ने हथियारों के साथ हमला बोल दिया. धारदार हथियार के वार से एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना कल रात मोथाबाड़ी थाने की श्रीपुर कॉलोनी में घटी. घायल व्यक्ति के परिवार में छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम माबुद शेख है. श्रीपुर कॉलोनी के रहने वाले आशु शेख ने कालियाचक के अलीनगर गांव की एक युवती से शादी की है. आशु और उस युवती का पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इस शादी को मानने के लिए युवती के परिवार वाले राजी नहीं थे. इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच शनिवार रात को श्रीपुर कॉलोनी में एक सालिसी सभा रखी गई. सभा के दौरान ही हमले की घटना घटी. घायल हुए माबुद शेख को पहले बांगी टोला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version