Varanasi: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य रहे कमलेश प्रधान के मकान पर भी बुलडोजर की कार्रवाई हुई है. रविवार की सुबह कई बुलडोजर के जरिए कमलेश प्रधान के फुल्लनपुर क्रॉसिंग स्थित मकान को गिराये जाने की कार्रवाई शुरू की गई. कमलेश प्रधान की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. हालांकि अवैध रूप से बने उसके मकान को गिराने के लिए गाजीपुर के जिलाधिकारी ने 4 मई 2022 में आदेश जारी किए थे.
सीएम योगी के कड़े तेवर के बाद प्रशासन हरकत में
बताया जा रहा है कि तब मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य रहे कमलेश प्रधान के इस मकान में वाणिज्य कर विभाग का ऑफिस और यूनियन बैंक संचालित हो रहा था. इसलिए उस समय प्रशासन ने इस मकान को नहीं गिराया. इसके बाद बीते दिनों बजट सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों को लेकर की गई टिप्पणी के मद्देनजर जिला प्रशासन एक बार फिर से हरकत में आ गया है. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रविवार की सुबह इस मकान पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने चारों ओर से बुलडोजर लगाकर इस मकान को गिराने की कवायद शुरू की.
मुख्तार अंसारी के करीबी पुलिस के निशाने पर
प्रयागराज की घटना के बाद गाजीपुर पुलिस बेहद सतर्क है. इन दिनों मुख्तार अंसारी के करीबी पुलिस के निशाने पर हैं. इसी हफ्ते मुख्तार के कई करीबी के यहां पुलिस दबिश डाल चुकी है. साथ ही पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार पुलिस की छापेमारी जारी है.
मुख्तार अंसारी के करीबियों से हो रही पूछताछ
छापेमारी में मुख्तार अंसारी के करीबियों के साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को निशाने पर लिया गया है. इस दौरान उन लोगों से पूछताछ भी की गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्तार के करीबी अंगद के यहां जाकर मौजूद लोगों से पूछताछ की. पिछले कुछ दिनों में मुख्तार अंसारी के कई अन्य करीबियों को भी पुलिस ने निशाने पर लिया. पखनपुरा के पूर्व प्रधान वाजिद प्रधान से पुलिस पूछताछ की थी। इसके साथ ही अवधेश कुशवाहा, रामजी राय, नन्हें खान, सत्तार खान, राजेश राय, अप्पू राय, अनिल राय के साथ कई अन्यों के यहां भी पूछताछ और छापेमारी पुलिस ने छापेमारी की है.