Varanasi News: वाराणसी में 16 साल के लड़के की गला दबाकर हत्या, खेत में फेंका शव, हिरासत में दो आरोपी

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को देखते हुए डाग स्क्वायड और फील्ड यूनिट भी बुलाई गई. हालांकि, कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

By Prabhat Khabar | November 5, 2021 5:52 PM

Varanasi News: वाराणसी के रोहनिया थाना के गंगापुर स्थित दलित बस्ती के पीछे लड़के की हत्या कर दी गई. लड़के की मौत की खबर मिलने पर ग्रामाणों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि हत्या गला दबाकर की गई. शुक्रवार की सुबह ग्रमीणों की सूचना पर पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को देखते हुए डाग स्क्वायड और फील्ड यूनिट भी बुलाई गई. हालांकि, कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

Varanasi news: वाराणसी में 16 साल के लड़के की गला दबाकर हत्या, खेत में फेंका शव, हिरासत में दो आरोपी 4

बताया जाता है रोहनिया थाना के गंगापुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 के आजाद नगर निवासी दारिका हरिजन के चार बच्चों में दीपक सबसे छोटा था. दारिका का बेटा दीपक मिठाई की दुकान पर काम करता था. दिवाली की रात गुरुवार को दीपक घर नहीं पहुंचा. सुबह ग्रामीणों ने परिवार वालों को घर से कुछ दूरी पर खेत में दीपक का शव पड़ा होने की सूचना दी. इसके बाद कोहराम मच गया. सभी तुरंत खेत पहुंचे.

Varanasi news: वाराणसी में 16 साल के लड़के की गला दबाकर हत्या, खेत में फेंका शव, हिरासत में दो आरोपी 5

दीपक की मौत की खबर जब उसकी मां मालती देवी को मिली तो उनकी हालत खराब हो गई. दीपक के पिता ने बताया कि गंगापुर के बघेड़ निवासी दो युवक हमेशा दीपक को पीटते थे. पिता ने दोनों युवको पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

Varanasi news: वाराणसी में 16 साल के लड़के की गला दबाकर हत्या, खेत में फेंका शव, हिरासत में दो आरोपी 6

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पिता ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी दोषी मिलेगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-कार की टक्कर, पांच लोगों की मौत, छह की हालत गंभीर

Next Article

Exit mobile version