29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में आज वोटिंग, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और मंत्री नन्दी की दांव पर लगी है साख

प्रयागराज में आज जनता मेयर पद के 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अपने वोट से कर रही है. महापौर पद के लिए उमेश चंद्र गणेश केसरवानी भाजपा और अजय कुमार श्रीवास्तव सपा के उम्मीदवार हैं. बसपा से सईद अहमद हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की साख दांव पर लगी है.

UP Nikay Chunav 2023 : प्रयागराज नगर निगम में 15 लाख 70 हजार 771 मतदाता मेयर और पार्षद के कुल 1030 प्रत्याशी का आज भाग्य लिख रहे हैं. . मेयर के लिए 21 प्रत्याशी हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है. यहां गैंगस्टर से राजनेता बने माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ सहित गैंग को नेस्तानाबूद करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चुनावी रैली कर भाजपा की जीत का आह्वान किया था. इस रैली ने प्रयागराज नगर निगम के चुनाव को बहुत ही हाईप्रोफाइल बना दिया है. मुख्यमंत्री माफिया अतीक पर प्रहार करते रहे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधते रहे. वहीं बसपा ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की टिकट काट दी. ऐसे में अब जनता अपने वोट से तय कर रही है कि वह किसके साथ है.

नन्दी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता सपा को हराकर जीतीं पिछला चुनाव

2017 में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर 131297 वोट पाकर जीती थीं. समाजवादी पार्टी के विनोद चन्द्र दुबे 67913 वोट से दूसरे नंबर पर रहे थे. विजय सुन्दर लाल को 19.82 फीसदी वोट मिले थे. उनके अलावा अन्य कोई उम्मीदवार दस फीसदी भी वोट नहीं हासिल कर सका था. तीसरे नंबर पर रमेश चन्द्र केशरवानी बहुजन समाज पार्टी से रहे थे. उनको 24969 वोट मिले थे. हाहालांकि आम आदमी के उम्मीदवार सलिल श्रीवास्तव ने 4695 वोट पाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी.

एक नजर: मेयर प्रत्याशी – दल – चुनाव चिह्न

नाम पार्टी प्रतीक चिह्न

उमेश चंद्र गणेश केसरवानी भाजपा कमल

अजय कुमार श्रीवास्तव सपा साइकिल

मो. कादिर आप झाड़ू

मो. नकी खान एआईएमआईएम पतंग

प्रभा शंकर मिश्र कांग्रेस हाथ

सईद अहमद बसपा हाथी

कृष्ण कुमार साहू परिवर्तन समाज पार्टी ऑटो रिक्शा

नरेश मौर्या जन अधिकार पार्टी गैस सिलेंडर

अजीत कुमार पटेल प्रगतिशील समाज पार्टी हेलमेट

अभिलाषा गुप्ता निर्दलीय वृक्ष

गणेशजी त्रिपाठी निर्दलीय भगोना

गुड्डू गुप्ता निर्दलीय वायुयान

नन्दू निर्दलीय लट्टू

मो. नसीम हाशमी निर्दलीय तलवार

डॉ. नीरज निर्दलीय लड़का-लड़की

प्रदीप कुमार निर्दलीय रिक्शा

शैलेंद्र कुमार प्रजापति निर्दलीय छत का पंखा

बाल मुकुंद निर्दलीय शंख

मनोज कुमार उपाध्याय निर्दलीय गदा

रमेश कुमार निर्दलीय सैनिक

राजेश कुमार निर्दलीय अनार

चुनाव से जुड़े आंकड़े

नगर निगम में मतदाता – 1570771

कुल पुरुष मतदाता -876786

कुल महिला मतदाता -693985

कुल वार्ड – 100

कुल पोलिंग बूथ -1180

अति संवेदनशील प्लस -25

अति संवेदनशील -886

संवेदनशील -103

कुल मेयर प्रत्याशी 21

कुल पार्षद प्रत्याशी- 909

पंडित जवाहर लाल नेहरू रह चुके हैं अध्यक्ष

प्रयागराज नगरपालिका बोर्ड के पहले अध्यक्ष शिव चरण लाल थे जो 16 दिसंबर 1920 तक इस पद पर रहे. 1920 में इस प्रांत की राजधानी को प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया. 3 जनवरी 1921 को पुरुषोत्तम दास टंडन को बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. वे 10 मार्च 1922 तक इस पद पर बने रहे. इस काल को नगरपालिका सरकार का सबसे संवेदनशील काल कहा जाता है. 23 मार्च 1922 को कामता प्रसाद कक्कड़ को तीसरे अध्यक्ष के रूप में चुना गया. कक्कड़ अगले बोर्ड चुनावों में अपेक्षित वोट हासिल नहीं कर सके और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 3 अप्रैल 1923 को बोर्ड के चौथे अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. नेहरू 28 फरवरी 1925 तक इस पद पर बने रहे. वहीं आजादी के बाद 13 अगस्त 1948 को पं. विशंभर नाथ पांडेय स्वतंत्र भारत के पहले अध्यक्ष बने.

1959 में बीएन पाण्डेय पहले महापौर बने

1959 में, यूपी नगर महापालिका अधिनियम पारित किया गया था। इसके जरिए नगर महापालिका में सुधार ट्रस्ट और प्रयागराज नगर पालिका को भंग कर दिया गया. 25 अक्टूबर 1959 को नगर महापालिका के पहले चुनाव हुए. परिणाम 5 नवंबर 1959 को घोषित किए गए . 1 फरवरी 1960 को पहली नगर महापालिका विधानसभा अस्तित्व में आई जो 27 वार्डों से चुनी गई थी. विधानसभा के इन सदस्यों ने 6 सदस्यों को मनोनीत किया. इस चुनाव के बाद बीएन पाण्डेय को नगर महापालिका के प्रथम महापौर होने का गौरव प्राप्त हुआ. वे 31 जनवरी 1961 तक इस पद पर बने रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें