Prayagraj: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. वारदात में शामिल एक हमलावर की सोमवार को पुलिस से मुठभेड़ हुई , जिसमें वह घायल हुआ. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर यिदा गया. मृत बदमाश की शिनाख्त विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी के रूप में हुई है. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में हुई, जिसमें उमेश पाल हत्याकांड के शूटर उस्मान को गोली लगी. उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उस्मान को मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि उस्मान ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. उस्मान ने ही उमेश पाल और उनके गनर को पहली गोली मारी थी. उस्मान अतीक अहमद गिरोह से ताल्लुक रखता है. मुठभेड़ में एक सिपाही के भी घायल होेने की बात कही जा रही है.
इससे पहले इस हत्याकांड में अरबाज पुलिस एनकांउटर में मारा जा चुका है. उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ, था उसे अरबाज ही चला रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अरबाज धूमनगंज क्षेत्र के नेहरू पार्क इलाके के आस-पास है. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. पुलिस ने पहले तो अरबाज को सरेंडर करने के लिये कहा, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में अरबाज को पुलिस की तीन गोलियां लगीं.
गंभीर रूप से घायल अरबाज को पुलिस मुठभेड़ स्थल से लेकर एसआरएन मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अरबाज को मृत घोषित किया. अरबाज माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा था.
24 फरवरी को हुई थी वारदात
प्रयागराज में 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.