Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के करीबियों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को अतीक के करीबियों के मकानों पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर जारी है. आज माशूक उद्दीन के आलीशान मकान पर बुलडोजर चला. बताया जा रहा है यह मकान हाल ही में बनाया गया था और अभी गृह प्रवेश भी नहीं हुआ था. इसी महीने 12 तारीख को गृह प्रवेश होना था.
इमरान अहमद खान के घर पर पहले दिन चला बुलडोजर
उमेश पाल हत्याकांड मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. माफिया अतीक अहमद के करीबियों के घरों का ध्वस्तीकरण जारी है. सबसे पहले अतीक के करीबी न इमरान अहमद खान के घर पर बुलडोजर चला. इसके बाद दूसरे दिन सफदर अली के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला. फिर तीसरे दिन मसकुद्दीन की कोठी पर बुलडोजर चला. आज चौथे दिन फिर अतीक के चौथे करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
गुड्डू मुस्लिम और शूटर मोहम्मद पर विकास प्राधिकरण की नजर
उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम और शूटर मोहम्मद गुलाम के मकानों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की नजर है. जिनके घरों पर बुलडोजर चलना है. ज्ञात हो कि हत्याकांड मामले में एक सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए नजर आया था.
क्या है उमेश पाल हत्याकांड मामला
बताते चलें बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों संदीप यादव, राघवेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनों बेटों, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था . जिसके बाद यूपी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया. सोमवार को पुलिस के साथ एनकाउंटर में उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज मारा गया. जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है. उधर अतीक अहमद के साथ के करीबियों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है.