प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को पुलिस ने सोमवार को सील कर दिया गया है. उमेश हत्याकांड की साजिश शूटर गुलाम और गुड्डू मुस्लिम ने इसी हॉस्टल में साजिश रची थी. हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी. हॉस्टल में रहने वाले सदाकत को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
कमरा नंबर 36 में रची गयी थी साजिश
पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को पूरी तरह से खाली करा लिया है. सुबह से भारी पुलिस बल हॉस्टल पहुंचा था और सभी कमरों को खाली कराया था. इसी हॉस्टल में सदाकत खान के कमरे में पूरी साजिश रची गयी थी. जो कि कमरा नंबर 36 में रहता था. हत्याकांड के बाद सदाकत भी हॉस्टल से फरार हो गया था.
मुस्लिम हॉस्टल में कुल 110 कमरे हैं. पुलिस एक-एक कमरे को खाली कराकर सील कर रही है. शाम तक 80 से अधिक कमरे सील किये जा चुके थे. बताया जा रहा है कि सदाकत खान के पकड़े जाने के बाद से ही हॉस्टल लगभग खाली हो गया था. कुछ कमरों में ही छात्र रह रहे थे. सोमवार को उनसे भी कमरे खाली करा लिये गए हैं.
गौरतलब है कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का खाका इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में खींचा गया था. पुलिस का दावा है कि सदाकत खान ने 22 फरवरी को ही हॉस्टल छोड़ दिया था और अपने घर गाजीपुर चला गया था. 24 फरवरी की शाम को जैसे ही उमेश पाल की हत्या हुई, उसने नेपाल भागने की योजना बना ली. लेकिन एसटीएफ ने उसे नेपाल जाने से पहले ही पकड़ लिया.
जिस समय सदाकत खान पकड़ा गया, उसकी मां और बहन भी साथ में थी. एसटीएफ ने पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि जब उसने उमेश पाल की हत्या के वायरल वीडियो में देखा कि गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान व अन्य लोग के चेहरे पहचान में आ गये हैं, वैसे ही वह समझ गया था कि पुलिस उस तक आसानी से पहुंच जाएगी और ऐसा ही हुआ.