Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बेटे तीसरे असद का नाम FIR में दर्ज, पहले नहीं था, STF जांच में जुटी

Umesh Pal Murder Case: प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद को एफआईआर में नामजद कर दिया. एफआईआर में असद का नाम जोड़ दिया गया है. मूल एफआईआर में असद का नाम नहीं था.

By Prabhat Khabar | March 3, 2023 11:54 AM

Umesh Pal murder case: प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद को एफआईआर में नामजद कर दिया. एफआईआर में असद का नाम जोड़ दिया गया है. मूल एफआईआर में असद का नाम नहीं था. इसी के साथ असद के अलावा सदाकत खान, मुठभेड़ में मारे गए अरबाज और साबिर के नाम भी एफआईआर में जोड़े गए हैं. प्रयागराज पुलिस का कहना है कि जितने लोग केस में आते जाएंगे, सभी पर एफआईआर दर्ज होगा.

उमेश पाल हत्याकांड केस में नामजद

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम को ही नामजद किया गया है. इसके अलावा अतीक के नौ साथी और अन्य सहयोगी भी लिखा गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और सदाकत खान का बयान तथा अन्य सुबूत मिलने के बाद विवेचक ने एफआईआर में अतीक के बेटे असद को नामजद कर दिया है. असद के साथ सदाकत खान, मुठभेड़ के मारे गए अरबाज, बाद में अब प्रकाश में आए शूटर साबिर को भी नामजद कर दिया गया है.

सभी आरोपियों के खिलाफ लगा धारा
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: ​शहीद राघवेंद्र की मां बिलखते हुए बोलीं- अपराधियों के बच्चों के साथ किया जाए ये सलूक

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148, 149, दफा 34, 120 बी, विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट लगाया गया. फिलहाल आरोपी सदाकत खान से पूछताछ जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पूछताछ में कई और नामों के बारे में पता चला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी सरकार एक्शन में है. आज भी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. साथ ही हत्याकांड में एसटीएफ ने एक शख्स को उठाया है. उससे पूछताछ जारी. फिलहाल बता दें मामले में हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version