Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस प्रशासन अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा कस रहा है. इस बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम (CJM) कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. शाइस्ता परवीन ने अपने लापता दोनों बेटों की खोजने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि शाइस्ता के दोनों बेटों को दो मार्च से ही बाल संरक्षण गृह भेजे गए हैं.
शाइस्ता परवीन ने लगाया आरोप
शाइस्ता परवीन का कहना है कि उनके दोनों बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं है. इसलिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शाइस्ता ने कहा कि हमारे नाबालिग दोनों बेटों का पता लगाएं. सीजीएम कोर्ट ने बाल संरक्षण और पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है. दोनों को ही 10 मार्च तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी होगी.
आखिर कहां है अतीक अहमद के दोनों बेटे
ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के करीबियों पर और उसके गुर्गों पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कस रहा है. इस बीच अतीक अहमद के दोनों बेटों को दो दिन पहले ही बाल सुधा गृह सुधार में भेज दिया गया. नाबालिग होने के कारण दोनों बाल सुधार गृह में रहेंगे. वही शाइस्ता ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. शाइस्ता की माने तो उनके दोनों बेटे बाल सुधार गृह में नहीं है. कोर्ट ने धूमनगंज एसएचओ से रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद शनिवार को फिर से हुई सुनवाई में पुलिस ने कहा था कि अतीक के दोनों बेटे उनकी हिरासत में नहीं हैं. दोनों लावारिस घूमते मिले थे. इसके बाद दोनों को ही बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
लावारिस मिले थे अतीक के दोनों बेटे
दरअसल धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने कोर्ट को रिपोर्ट में बताया कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन अपने घर से चली गई. दो मार्च को शाइस्ता और अतीक के दोनों बेटे पुलिस को चकिया के कसारी मसारी इलाके में लावारिस घूमते हुए मिले थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को प्रयागराज के बाल सुधार गृह भेजा दिया.