Prayagraj: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद लापता चल रहे अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों को लेकर सीजेएम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा है कि उसके दो नाबालिग बेटों एजम अहमद व अबान अहमद को पुलिस वारदात के दिन ही घर से उठाकर ले गई थी. इसके बाद उनके बाल संरक्षण गृह में होने की बात कही जा रही है. लेकिन, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.
धूमनगंज पुलिस देगी अपनी रिपोर्ट
अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों एजम अहमद व अबान अहमद के मामले में सीजेएम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा है कि उसके दोनों नाबालिग बेटे गायब हैं. इस मामले में सीजेएम कोर्ट में धूमनगंज थाना पुलिस की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट में दोनों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करने की बात कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च 2023 को धूमनगंज पुलिस ने दोनों बच्चों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया. लेकिन, इसमें यह नहीं बताया कि उन्हें किस बाल संरक्षण गृह में दाखिल किया गया है. इस पर शाइस्ता परवीन ने आपत्ति की, अब मामले में सोमवार को पुलिस अपनी स्पष्ट रिपोर्ट देगी. वहीं शाइस्ता परवीन खुद फरार है और उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
बली पंडित हिरासत में, की जा रही पूछताछ
इसके साथ ही पुलिस अतीक अहमद के अन्य गुर्गों पर भी शिकंजा कसती जा रही है. अतीक गैंग के सदस्य बली पंडित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के वायरल सीसीटीवी फुटेज में वह नीवा में बली पंडित से ही मिलने गई थी. इस दौरान उसके साथ वारदात में शामिल शूटर साबिर भी नजर आ रहा है. पुलिस अब बली पंडित से राज उगलवाने की कोशिश में जुट गई है.
गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
इसके साथ ही अब अतीक अहमद गिरोह पर एक बार फिर बुलडोजर एक्शन की तैयारी की जा रही है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने रणनीति बना ली है. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम का घर चक निरातुल की गली में होने की वजह से वहां मजदूरों को लगाकर अवैध भवन निर्माण को ढहाया जाएगा. गुड्डू मुस्लिम के भवन का नक्शा पास नहीं है. इससे जुड़ी फाइल पर ध्वस्तीकरण का आदेश किया जा चुका है. इसके साथ ही मेहंदौरी में स्थित शूटर गुलाम के अवैध भवन निर्माण पर भी बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी.
अतीक अहमद की याचिका पर 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद से पूछताछ के लिए एसटीएफ और पुलिस की टीम गुजरात पहुंच गई है. टीम साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. इस दौरान उसके फरार बेटे असद और अन्य गुर्गों के छिपे होने के ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. वहीं अतीक अहमद की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 17 मार्च की तारीख तय की है. इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.