Agra news: हिंदी विश्व यात्रा के तहत 13 देशों के 31 छात्र छात्राएं भारतीय संस्कृति और कला को जानने के मकसद से आगरा आए हुए हैं. विदेशी छात्र-छात्राओं का भारत और हिंदी के प्रति प्रेम दिखा. इससे ज्यादा उन पर बॉलीवुड और हिंदी गानों का जादू दिखाई दिया. वो भले ही अटक-अटक कर हिंदी बोल रहे थे, लेकिन फिल्मों के डायलॉग और गाने वो किसी मंझे हुए कलाकार की तरह गा रहे थे. विदेशी छात्रों ने अपने हिंदी गाना गाकर हर किसी का दिल जीत लिया. विद्यार्थियों ने बताया कि यूएस में विद्यार्थी 15 वर्ष की उम्र से ही आत्मनिर्भर हो जाता है. वहां के विद्यार्थियों ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ अपना खर्च स्वयं उठते हैं. वहां की शिक्षा के बारे में बताया कि यहां की अपेक्षा काफी बदलाव है. यूएस में एक ही कक्षा में ढेरों विद्यार्थी होने के कारण शिक्षक से सीधा संपर्क नहीं होता है. यूएस के विद्यार्थियों ने यहां की शिक्षा व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द्र की सराहना की। इस अवसर पर कैरियर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पीएन तिवारी ने कोरोलिना विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का भारत भ्रमण यात्रा पर स्वागत किया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए