बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर करीब दर्जन भर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को 95 दिनों की मजदूरी का भुगतान करीब दो साल बाद भी अभी तक नहीं किया गया है. यह मामला बलिया जिले के गड़वार ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंहपुर का है. पीएम योजना के लाभार्थी विद्यावती, शांति, पुष्पा, मुन्नी, सोनिया, जान्हिया समेत दर्जन भर लोगों ने ब्लाक से लेकर बलिया विकास भवन का चक्कर काट रहे है. लेकिन इनकों सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. इन लोगों का कहना है कि दो साल बाद भी अभी तक मजदूरी नहीं दी गयी है.
ऑनलाइन दिख रहा भुगतान, खाते में नहीं पहुंचा पैसा
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का आरोप है कि घर दो साल पहले ही बनकर तैयार हो गया है. लेकिन 95 दिन की मजदूरी अभी तक नहीं दी गयी है. ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोगों का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक खाते में पैसा नहीं पहुंचा है. विद्यावती, शांति, पुष्पा, मुन्नी, सोनिया समेत अन्य लोगों ने बताया कि दो साल पहले पूर्व प्रधान के कार्यकाल में पीएम आवास योजना का लाभ मिला था. लेकिन मजदूरी नहीं मिली है. इस मामले की शिकायत कई बार ग्राम सचिव और एडियो पंचायत से कर चुके है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
सभी लाभार्थियों को अगले सप्ताह तक मिलेगा पैसा : ग्राम सचिव
ग्राम सचिव राजकमल ने बताया कि रोजगार सेवक से इसकी जानकारी मांगी गयी है. इन लोगों के खाते में अभी तक पैसा क्यों नहीं गया है. इसके लिए रोजगार सेवक से कहा गया है. सभी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में अगले सप्ताह तक भुगतान कर दिया जाएगा. ग्राम सचिव के आश्वासन के बाद परेशान लाभार्थियों की कुछ उम्मीद जगी है. वो बात अलग है कि उनकी समस्याओं का सामाधान एक सप्ताह बाद भी होगा की नहीं. क्योंकि आश्वासन में ही करीब दो साल का समय बीत चुका है.