नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां कासना थाना क्षेत्र में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
नोएडा कासना थाना
दरअसल आज सुबह ट्रक और बस के बीच नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में टक्कर हो गई. हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. आवाज सुन मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. साथ ही घटान की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालना शुरू किया. सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
नोएडा में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ऑफिस आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.