Lucknow: राजधानी लखनऊ में वीवीआईपी इलाके हजरतगंज के नरही में बुधवार रात एक युवक ने मोबाइल सेंटर के संचालक को दुकान में घुसकर गोली मार दी. पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना से व्यापारी दहशत में आ गए और उन्होंने अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा दिए. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर तंज कसा है.
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. घायल हालत में व्यापारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हमलावर युवक की पहचान कर ली गई है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.
लखनऊ में गोमतीनगर के ग्वारी में रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता की नरही में पीके मोबाइल एंड सर्विस सेंटर नाम से दुकान है. बुधवार की रात प्रमोद दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. तभी एक युवक दुकान में दाखिल हुआ और प्रमोद पर चिल्लाते हुए उसे गोली मार दी. गोली लगने से घायल प्रमोद ने दुकान के काउंटर के नीचे छिपने की कोशिश की तो युवक ने दूसरी गोली मारी.
किसी तरह प्रमोद ने हमलावर युवक को पकड़ते हुए दुकान के बाहर धक्का दिया. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं हमलावर युवक वारदात के बाद फरार हो गया. गोलियां चलने से दहशत में आए व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा दिए. कुछ देर बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
वारदात के बाद एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह और अन्य पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. एडीसीपी मनीषा सिंह के मुताबिक प्रमोद की पत्नी ने मामले में नरही निवासी सनी के खिलाफ तहरीर दी है. वारदात के बाद के फुटेज में भी सनी की पहचान हुई है.
बताया जा रहा कि व्यापारी प्रमोद गुप्ता कुछ समय पहले तक नरही में रहता था. उसका एक महिला को लेकर सनी से विवाद हुआ था. माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर सनी ने प्रमोद पर फायरिंग की. प्रमोद को एक गोली जबड़े और दूसरी गोली पीठ में लगी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हमलावर की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है.
उधर घटना की जानकारी के बाद प्रमोद की पत्नी प्रीती अपने दो बेटों 14 वर्षीय सम्राट और 6 वर्षी अयांश को लेकर बेसुध हालत में नरही पहुंची. तब तक पुलिस प्रमोद को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में ले जा चुकी थी. इसके बाद प्रीति ट्रामा सेंटर पहुंची, उसका रो-रो कर बुरा हाल था.