UP: प्रदेश के पार्कों में 1 मार्च से लगेगी योग पाठशाला, आयुष डॉक्टर देंगे फ्री में परामर्श, पढ़ें पूरी डिटेल

UP News: उत्तर प्रदेश में अब पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की मदद से लोगों को योग सिखाया जाएगा. जी हां आपने सही सुना. इस दौरान मौके पर आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी (आयुष) के डाक्टर भी मौजूद रहेंगे. जो लोगों को चिकित्सीय परामर्श देंगे. इसका शुभारंभ कल यानी बुधवार को होगा.

By Prabhat Khabar | February 28, 2023 1:11 PM

UP News: उत्तर प्रदेश में अब पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की मदद से लोगों को योग सिखाया जाएगा. जी हां आपने सही सुना. इस दौरान मौके पर आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी (आयुष) के डाक्टर भी मौजूद रहेंगे. जो लोगों को चिकित्सीय परामर्श देंगे. इसका शुभारंभ कल यानी बुधवार को होगा.

योगाभ्यास के दो-दो सत्र

प्रदेश में अब पार्कों में लोगों को योग सिखाया जाएगा. इसके लिए प्रशिक्षत योग प्रशिक्षकों की सहायता से लोगों को योग सिखाया जाएगा. ऐसे में योगाभ्यास दो-दो सत्र में आयोजित किया जाएगा. जिसमें ग्रीष्मकाल में सुबह के समय 6 बजकर 15 मिनट  से 7 बजे तक और 7 बजकर 15 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा. वहीं शीतकाल में सुबह के समय में 7 बजकर 15 मिनट से 8 बजे तक और 8 बजकर 15 मिनट से 9 बजे तक योगाभ्यास आयोजित किए जाएंगे.

नगर विकास और आयुष विभाग के बीच समझौता ज्ञापन

नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग और आयुष विभाग के बीच सोमवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया है.  नगरीय निकायों, आवास एवं शहरी नियोजन के स्वामित्व वाले चिह्नित पार्कों में रोज योग दिवस आयोजन होगा. इसके लिए तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी दी गई. योगाभ्यास के दौरान आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी के चिकित्सक पार्क में मौजूद रहेंगे. योगाभ्यास के समय लोगों को विभिन्न रोगों के उपचार के बारे में चिकित्सीय परामर्श देंगे.

हर घर में योग व आयुष चिकित्सा पद्धति का प्रचार

यूपी में अब पार्कों में लोगों को योग सिखाया जाएगा. इसका उद्देश्य हर घर में योग व आयुष चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार है. बता दें कि आयुष विभाग ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अच्छा काम करने के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया.

आयुष अटेंडेंस एप का शुभारंभ
Also Read: Umesh Pal murder case : यूपी की सियासत गरमायी, अखिलेश बोले- लोकसभा चुनाव में लाभ को भाजपा रच रही बड़ी साजिश

बताते चलें कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सालयों में काम कर रहे डाक्टरों और कर्मचारियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए आयुष अटेंडेंस एप का शुभारंभ किया  गया है. इससे डाक्टरों के अनुपस्थित रहने की जानकारी मिलती रहेगी.  

Next Article

Exit mobile version