Weekly Horoscope 6-12 March 2023 (Saptahik Rashifal): ये नया सप्ताह बेहद खास है. इसमें होलिका दहन और होली जैसा प्रमुख पर्व है. इस दौरान लोग अवकाश की वजह से जहां अपनों के बीच सकारात्मक ऊर्जा के साथ आनंदित होंगे, वहीं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के आर्थिक, स्वास्थ्य और पारिवरिक जीवन के लिहाज से भी इस सप्ताह के राशिफल में ग्रहों की दशा का असर देखने को मिल रहा है.
ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शास्त्री के मुताबिक जानते हैं, इस सप्ताह का राशिफल. कैसा रहेगा ये सप्ताह और इसमें किन उपायों के जरिए आपको शुभ फल प्राप्त होंगे, वहीं विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल करने में मदद मिलेगी.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह समस्याओं का अंत होने के लिहाज से अहम होगा. नौकरीपेशा महिलाओं के लिए घर और कार्यक्षेत्र दोनोंं जगह मान-सम्मान बढ़ेगा. जातकों को सेहत में भी गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह के अंदर आप खुद में एक गुस्सा या चिंता महसूस कर सकते है. धन से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत समझदारी दिखाए लाभ मिलेगा. ये सप्ताह किसी भी नए काम की शुरुआत या कहीं पर निवेश करने के लिए उपयुक्त व बेहतर योग दर्शा रहा है. ऐसे में अगर आप इस दौरान निवेश या नया काम शुरू करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होना संभव है.
उपाय- हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें.
वृषभ राशि (Taurus)-
इस सप्ताह आप सुख-सुविधा की चीजों पर धन खर्च करेंगे. किसी बहुप्रतीक्षित चीज के घर में आने पर खुशियों का माहौल रहेगा. आमोद-प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा चिंता करने की जरुरत नहीं है. किसी प्रकार का लोन ले सकते हैं. इस बार आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं. इस सप्ताह कई ग्रहों का गोचर होने से आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां लौट आएंगी. हालांकि उससे पहले आपके परिवार में वृद्धि होने की भी संभावना रहेगी. इस सप्ताह आप हर अवधि में खुद को आशावादी रखने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप परिस्थिति का डटकर इस समय सामना कर सकेंगे.
उपाय- शुक्र ग्रह के लिए विशेष पूजा करें. प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा एवं उनकी चालीसा का पाठ करें.
मिथुन राशि (Gemini)-
इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लंबित कार्य पूरे होंगे और उन्हें मनचाही प्रगति और पद-प्रतिष्ठा हासिल होगी. करियर-कारोबार के लिए की गई यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी. इस सप्ताह आपको कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है. पारिवारिक जीवन में आपके खुशहाली आ सकती है. यदि आप घर से दूर किसी अच्छे व बड़े कॉलेज में दाखिला लेने का सोच रहे थे, तो इस समय संभावना थोड़ी ज्यादा अनुकूल दिखाई दे रही हैं. ऐसे में इसके लिए, कई छात्रों को अपने शिक्षकों का समर्थन लेने की जरूरत होगी.प्रेम संबंध की दृष्टि से समय अनुकूल है।
उपाय- प्रतिदिन भगवान गणेश की दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. विष्णु सहस्रनाम का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer)-
सप्ताह की शुरुआत में आपको कठिन परिश्रम और प्रयास के बाद ही कार्य विशेष में सफलता मिल पाएगी। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों का धन के लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ये सप्ताह आपका काफी बेहतर रहने वाला है. इस दौरान आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह समय आपको बेहतर दिशा और अवसर प्रदान करने वाला साबित होगा. इस सप्ताह आपको पैसे बचाने या संचय करने में अपनों का साथ मिलेगा. इस सप्ताह काम को लेकर आपके अंदर उत्साह और ऊर्जा की कमी देखी जाएगी. इस सप्ताह आपके अंदर ऊर्जा की कमी देखी जाएगी. ऐसे में आप अपनी खोई ऊर्जा और उत्साह को पुनः वापस पाने के लिए, कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं.
उपाय-शिवलिंग पर तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें.
सिंह राशि (Leo)-
सप्ताह की शुरुआत में ही आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार प्राप्त होगा. इस दौरान घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से घर में खुशी का महौल बना रहेगा. इस सप्ताह आप मानसिक तौर पर तनाव महसूस करेंगे आपको लाभ मिलेगा. थोड़ा सा आराम करें और पौष्टिक आहार ले. आपको इस सप्ताह में धन का आभाव हो सकता है जिसके कारण आप कहीं नए अवसरों को पीछे छोड़ सकते है. दोस्तों और परिवार के साथ ये समय बिताएंगे आप जिसमे आपको लाभ मिलेगा. आपको अपने घर में मान सम्मान की प्राप्ति होगी आपको लाभ मिलेगा इस दौरान. इस समय अपने दिमाग में अहंकार को न आने दें, अन्यथा आपकी सफलता आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है.
उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाये लाभ मिलेगा.आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है. इस सप्ताह आपको अपनी सेहत पर काम करने की ज़रुरत है आपको लाभ देंगी. इससे आपका भविष्य भी सुरक्षित रहेगा. इस दौरान पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा.इस सप्ताह में भाग्य का साथ मिलेगा आपको. जो बात बीत गयी उसको भूलकर आगे बढ़ने में ही समझदारी है. अपनी पिछली गलतियों से सीखे इस सप्ताह में आपको लाभ मिलेगा. शिक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकते है इस दौरान.
उपाय- प्रतिदिन 21 बार 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें. हनुमत उपासना और बजरंग बाण का पाठ करें.
तुला राशि (Libra)-
इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आपको लाभ मिलने की सम्भावना है. इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखें. यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. जिन नौकरीपेशा लोगों को अपनी पदोन्नति या ट्रांस्फर का इंतजार था, उन्हें इससे जुड़ी शुभ सूचना को पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. इस सप्ताह आर्थिक जीवन में भी उतार चढ़ाव रह सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है इस बार ये समय छात्रों के लिए विशेष महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि आप इस समय अपनी मेहनत के दम पर अच्छे अंक हासिल करने में तो कामयाब होंगे ही, साथ ही, इस कामयाबी से आपकी उन्नति व तरक्की भी होगी.
उपाय- नियमित रूप से ललिता सहस्रनाम का पाठ करें.श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. पहली रोटी गाय के लिए निकालें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
सप्ताह की शुरुआत में ही आपके व्यवसाय में आ रही कोई बड़ी बाधा दूर होगी. सत्ता-सरकार के सहयोग से लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा. भूमि-भवन के विवाद कोर्ट-कचहरी की बजाय आपसी समझौते से सुलझ जाने पर आप राहत की सांस लेंगे. मौके का फायदा उठाकर अपनी सेहत पर ध्यान दें. अधिक धन कमाने का प्रयास करें. लेकिन, किसी सही काम से सही संगत में पड़ कर आपको लाभ मिलेगा. अगर आप अपने काम में किसी भी तरह का निवेश करते हैं, तो आपको लाभ मिलेगा इस दौरान. खराब संगत में न पड़े और अपने काम से काम रखने की कोशिश करें इस सप्ताह लाभ मिलेगा.
उपाय- प्रतिदिन नारायणीयम् का जाप करें. सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि (Sagittarius)-
इस सप्ताह अपनी ऊर्जा और समय का प्रबंधन करने से अपेक्षा से कहीं ज्यादा सफलता और लाभ की प्राप्ति हो सकती है. इस सप्ताह के दौरान आपके मानसिक तनाव में भी बढ़ोतरी हो सकती है. किसी मित्र की मदद से नई कार्ययोजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. सत्ता-सरकार से जुड़े मामले हल होंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर और कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. यात्रा सुखद एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी. किसी श्रेष्ठ व्यक्ति से सम्पर्क होगा. यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.
उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें. प्रतिदिन 27 बार 'ऊं गुरुवे नमः' का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बहुत ही बेहतर रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत स्वजनों के साथ हंंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. व्यवसाय से जुड़े लोग मनचाहा लाभ प्राप्त कर सकेंगे.कोई भी विशेष निवेश करने से आपको लाभ मिल सकता है. माता पिता को इस सप्ताह में आर्थिक सहयोग दे लाभ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा इस दौरान. सफलता मिलेगी आपको.
उपाय-भगवान विष्णु की केसर का तिलक लगाकर पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें. हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुम्भ राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत काफी भाग-दौड़ भरी रह सकती है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे निबटाने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत भी इस दौरान आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी. इस सप्ताह के दौरान आपको धन की कमी नहीं होगी. आप अपने मित्र बनाने में सफल होंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. ये सप्ताह कुल मिलकर अच्छा जाने वाला है.
उपाय- प्रतिदिन 27 बार 'ऊं हनुमते नमः' का जाप करें. हनुमत उपासना और सुंदरकांड का पाठ करें.
मीन राशि (Pisces)-
इस सप्ताह मीन राशि वालों का आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा. भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी होगी और उसके जरिए मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे. सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोंगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने के लिए मेहनत करनी होगी. हफ्ते की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए काफी बेहतर रहेगी और फिर अंत तक आप सामान्य से काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. हालांकि उसके बाद आपको कुछ घरेलू मुद्दों के कारण, छोटी-मोटी चुनौतियों से गुजरना होगा.
उपाय- प्रतिदिन भगवान गायत्री मंत्र की एक माला जप करें. गुरुवार के दिन वृद्ध ब्राह्मणों को अन्नदान करें एवं उनका आशीर्वाद लें.