उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन, नए साल से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें पूरी प्रोसेस

1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल तक बच्चों को वैक्सीन की डोज लगेगी. 3 जनवरी से कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी.

By Prabhat Khabar | January 1, 2022 2:26 PM

UP Children Corona Vaccination: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच ओमिक्रॉन से भी खतरा बढ़ा है. केंद्र सरकार ने 3 जनवरी से बच्चों को (15 से 18 साल) कोरोना वैक्सीन की डोज देने की घोषणा की है. इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल तक बच्चों को वैक्सीन की डोज लगेगी. 3 जनवरी से कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी.

लखनऊ की बात करें तो 3 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की डोज लगनी है. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर 2007 (उससे पहले भी) में जन्मे बच्चे रजिस्ट्रशन कराएं. एक जनवरी की सुबह 10 बजे से कोविन पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया है. उत्तर प्रदेश में करीब 31 अस्पतालों में बच्चों को वैक्सीनेशन लगेगी. इसमें पीजीआई, बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस समेत अन्य अस्पताल शामिल हैं. इसके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश के 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. वैक्सीनेशन के लिए ऑनसाइट स्लॉट बुकिंग भी करवा सकते हैं. बुकिंग के लिए दसवीं का आईडी कार्ड मान्य होगा.

यूपी में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी

कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं

  • वेबसाइट कोविन पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराएं

  • रजिस्ट्रेशन के वक्त बच्चे का नाम, उम्र समेत जरूरी सूचनाएं दर्ज करें

  • रजिस्ट्रेशन होते ही मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा

  • आप अपने इलाके का पिन कोड डालें

  • आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आएगी

  • आप तारीख और समय के हिसाब से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं

Also Read: UP Corona Update : उत्तर प्रदेश में मिले 118 कोरोना मरीज, पांच महीने बाद लगा संक्रमित मरीजों का सैकड़ा

Next Article

Exit mobile version