UP Weather Update: यूपी में अगले चौबीस घंटे में पश्चिमी क्षेत्र से मानसून लेगा विदा, जानें अब कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून के रुखसत होने की शुरुआत पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों से होगी. अगले 24 घंटे में मानसून विदाई लेने लगेगा. प्रदेश में अगले चार दिनों के दौरान तापमान में बदलाव होने के आसार नहीं हैं.

By Sanjay Singh | September 28, 2023 8:09 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में मामूली उतार चढ़ाव के बीच अब मानसून विदा लेने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी. इसके बाद राज्य के अन्य हिस्सों से भी मानसून रुखसत होगा. हालांकि हल्की बारिश या रिमझिम फुहार की स्थिति देखने को मिल सकती है. अक्टूबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस बीच उमस भरी गर्मी का असर जारी रहेगा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं. प्रदेश में 1 अक्टूबर तक इसी तरह की स्थिति रहेगी. इसके बाद दो और तीन अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में बुधवार को न्यूनतम अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदेश में अगले चार4 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव होने के आसार नहीं हैं.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी की शुरुआत हो चुकी है. दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं. कि पश्चिमी राजस्थान से मानसून ने लौटना शुरू कर दिया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून के रुखसत होने की शुरुआत पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों से होगी. अगले 24 घंटे में मानसून विदाई लेने लगेगा. अगले एक-दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम मध्य भारत के कुछ और हिस्सों में परिस्थितियां अनुकूल होने लगी हैं. वहीं पूर्वांचल में अभी एक-दो अक्तूबर तक फुहारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी इलाकों में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवाओं का असर अभी बरकरार है. इस वजह से वातावरण में नमी बनी हुई है. हालांकि अब तेज और भारी बारिश की स्थिति नहीं है.

लखनऊ में बुधवार को चक्रवातीय दबाव के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना. इस वजह से परिस्थितियां बारिश के अनुकूल रहीं और कुछ जगह बारिश हुई. हालांकि ये बारिश सिर्फ नाममात्र की रही. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक धूप के कारण वायुमंडल में स्थानीय अस्थिरता पैदा होती है, इसके कारण कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई. वहीं इसी स्थिति में मानसून लखनऊ में एक सप्ताह ज्यादा ठहर सकता है. 30 सितंबर की रात से दो अक्तूबर तक बारिश के आसार बन रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version