UP Bypoll: उत्तर प्रदेश में रामपुर के स्वार और मीरजापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को उपचुनाव में मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. वहीं नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
स्वार और छानबे में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वार विधानसभा क्षेत्र में छह तथा छानबे विधानसभा क्षेत्र में आठ उम्मीदवार सियासी मैदान में हैं. उप चुनाव को लेकर कुल 774 मतदेय स्थल तथा 492 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 3.51 लाख पुरुष, 3.11 लाख महिला और 82 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. मतदान को लेकर दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक और दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं.
स्वार में इस वजह से उंगली में स्याही लगाने को हुआ बदलाव
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रामपुर में विगत 4 मई को निकाय चुनाव सम्पन्न हुए हैं. ऐसे में स्वार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकायों में मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में अमिट स्याही लगायी गयी होगी. इसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि स्वार विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर अमिट स्याही मतदाताओं की बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में लगायी जाएगी.
बसपा ने उप चुनाव से किया किनारा
उप चुनाव में भाजपा ने दोनों ही सीटें अपने सहयोगी अपना दल (एस) को दी हैं. हालांकि मामला सत्ता और विपक्ष के बीच का होने के कारण प्रतिष्ठा भाजपा की ही दांव पर लगी हुई है. प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने दोनों सीटें जीतने का दावा किया है. बसपा ने उपचुनाव से दूरी बनाई है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.
स्वार सीट पर सियासी समीकरण
स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई है. स्वार सीट मुस्लिम बहुल है, इसके बावजूद सपा ने उप चुनाव में यहां से अनुराधा चौहान को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा-अपना दल गठबंधन के तहत अपना दल ने शरीफ अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.
आजम ने उप चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़ा
आजम ने स्वार विधानसभा सीट पर उप चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. इससे पहले रामपुर सदर विधानसभा सीट उनकी सदस्यता रद्द होने की वजह से रिक्त हुई थी और भाजपा के आकाश सक्सेना ने उपचुनाव में इस पर जीत दर्ज की थी. अब उनकी पूरी कोशिश है कि स्वार विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी ही जीते, इसके लिए वह चुनाव प्रचार में सक्रिय रहे. उन्होंने स्वार क्षेत्र के लिए अपने कराए कार्यों का जिक्र किया, वहीं भाजपा पर जुल्म करने का भी आरोप लगाया. दूसरी ओर अपना दल (एस) ने भी उपचुनाव को जीतने के लिए चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाया.
इससे पहले अब्दुल्ला आजम ने विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल (एस) के हैदर अली खान 'हमजा खान' को हराकर जीत दर्ज की थी. अब्दुल्लाह आजम को 126162 और हमजा खान को 65059 मत मिले थे. अब्दुल्लाह आजम ने 59.19 प्रतिशत और हमजा खान ने 30.52 प्रतिशत मत हासिल किए थे.
छानबे में सियासी समीकरण
उधर मीरजापुर की छानबे सीट पर बीते दो चुनावों से अपना दल का कब्जा रहा है. वर्ष 2017 और 2022 में अपना दल के खाते में ये सीट गई थी. इस बार पार्टी ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है. जबकि सपा से कीर्ति कोल मैदान में हैं. दोनों ही दलों ने अपनी अपनी जीत के दावे किए हैं. अपना दल की रिंकी कोल सांसद पकौड़ीलाल कोल की पुत्रवधू हैं, वहीं सपा की कीर्ति कोल के पिता भाईलाल कोल भी छानबे से विधायक रह चुके हैं. इस तरह दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
उप चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर प्रतिबंध
इस बीच उप चुनाव के मद्देनजर एग्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है. उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार को सुबह सात बजे से शाम 6:30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव में मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध होगा. इसका उल्लंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126(1) (ख) के तहत दो वर्ष तक का कारावास या जुर्माना हो सकता है.