Prayagraj: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में उस्मान चौधरी के एनकाउंटर के बाद भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को फिर 'मिट्टी में ढेर' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने उस्मान के शव को वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर.
इससे पहले प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड के शूटर उस्मान चौधरी को गोली लगी, उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उस्मान को मृत घोषित कर दिया गया. उमेश पर 50 हजार का इनाम घोषित था. कहा जा रहा है कि उस्मान ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया. उस्मान ने ही उमेश पाल और उनके गनर को पहली गोली मारी थी. उस्मान अतीक अहमद गिरोह से ताल्लुक रखता है.
वहीं भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज के मुठभेड़ में मारे जाने पर भी ऐसी की प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसे लेकर विधानसभा में अपने बयान का वीडियो भी शेयर किया था.
इसमें शलभ मणि त्रिपाठी ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सदन में की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि उमेश पाल के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने की शुरुआत हो गई. उन्होंने कहा कि मिट्टी में मिलाने का अभियान' शुरू, उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो.' उन्होंने विधानसभा में इस विषय पर सदन में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना पर विपक्षी दलों के नेता हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सदन में टूट पड़े थे.
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि उस दौरान हमारे सीएम ने कहा था कि मिट्टी में मिला दूंगा. अब उमेश पाल के एक हत्यारे अरबाज को मिट्टी में मिला दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है, अपराधी मिट्टी में मिला दिए जाएंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह 2017 से पहले की सरकार नहीं है. दूसरे अपराधियों को भी बहुत जल्द मिट्टी में मिलाया जाएगा.