Lucknow: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विजय उर्फ उस्मान के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले में जो भी वांछित अपराधी हैं, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि ये अभियुक्त जहां भी होंगे, हम इनको गिरफ्तार करेंगे. इसके बाद पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश करते हुए इन्हें सजा दिलाने का काम किया जाएगा.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में अन्य फरार अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुड्डू मुस्लिम के नेपाल भागने को लेकर कहा कि जो भी इनपुट मिलते हैं, उनके आधार पर सभी एजेंसियों से संपर्क किया जाता है. हमारा सभी से समन्वय है, विवेचना की जा रही है, अपराधी जहां भी होंगे हम उनको ढूंढ निकालेंगे.
असद के बहराइच के रास्ते नेपाल भागने की चर्चा
दरअसल असद के पड़ोसी देश नेपाल में छिपे होने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड की जांच में जुटी एजेंसियां अब उसके नेपाली ठिकाने की तलाश में जुटी हैं. कहा जा रहा है कि असद बहराइच के रास्ते नेपाल भाग गया है. वहीं असद और गुड्डू मुस्लिम को फोन की लोकेशन एक साथ मिली है. असद समेत अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर डीजीपी की ओर से ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित है. कहा जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की 11 लोगों की एक टीम सुबह सोमवार को नेपाल रवाना हो गई. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस पर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है.
नेपाल में असद और गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन
सूत्रों के अनुसार बहराइच के रास्ते ही असद नेपाल भाग चुका है. दरअसल अतीक अहमद के कई करीबियों के होटल कारोबार नेपाल में हैं. ऐसी आशंका है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद नेपाल में ही असद ने ठिकाना बना रखा है. फिलहाल उसके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. असद तक पहुंचने के लिए कॉल डिटेल के आधार पर मददगारों की भी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश में जुटी एसटीएफ और पुलिस को कई संदिग्ध नंबर मिले हैं.
बच नहीं पाएगा कोई भी अपराधी
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि कोई भी व्यक्ति जो हत्याकांड में शामिल है, बच नहीं पाएगा. सभी लोग कानून के दायरे में लाए जाएंगे. इसके साथ ही जो लोग ऐसे व्यक्तियों को छिपाते हैं या शरण देंगे, उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा.
वीडियो में गोली मारते नजर आया था उस्मान
उन्होंने कहा कि विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में एक सिपाही नरेंद्र घायल हुआ है, उसका इलाज चल रहा है. वहीं उस्मान को घायल हालत में तत्काल अस्पताल शिफ्ट किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस्मान पर 50 हजार का इनाम घोषित था. हत्याकांड के बाद जो वीडियो सामने आए थे, उसमें वह उमेश पाल और हमारे जवान को गोली मारते हुए देखा गया. उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई है.
प्राधिकरण अवैध निर्माण कर रहा ध्वस्त
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके सथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण इस घटना में सम्मिलित लोगों को के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा है. इस तरही की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.
अपराधियों को दिलाएंगे सख्त सजा
यूपी पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में जो भी व्यक्ति शामिल रहा है उसको कानून के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. हमारे सारी टीमें लगी हुई हैं. यह अभियुक्त जहां भी होंगे हम उनको गिरफ्तार करेंगे और कोर्ट में पेश करेंगे. सभी साक्ष्य एकत्र कर वोट के समक्ष प्रस्तुत कर इन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी.