लखनऊ. नौकरी-रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं की चिंता जल्दी दूर होगी. तीन से चार साल में करीब दो करोड़ युवाओं को निजी क्षेत्र रोजगार और नौकरी के अवसर मिलेंगी. योगी सरकार ने निजी क्षेत्र के निवेश के आधार रोजगार का मास्टर प्लान तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने रविवार को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग आयोजित दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव के समापन समारोह में इस संबंध में घोषणा की है.
फैमिली आइकार्ड से मिलेंगी सरकारी सुविधा
सीएम योग आदित्यनाथ का कहना है क सरकार फैमिली आइकार्ड जारी करने जा रही है. प्रत्येक परिवार की मैपिंग की जा रही है. फैमिली आइकार्ड में यह दर्ज होगा कि परिवार को किस योजना का लाभ मिला है. किस योजना के लाभ से वंचित है. सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनमें पात्र परिवार को शौचालय से लेकर आवास और रोजगार आदि जिस योजना से वंचित होगा, उसे उसका लाभ दिया जायेगा.
सीएम अप्रेंटिस स्कीम से जुड़ेंगे विवि- महाविद्यालय के युवा, मिलेगा मानदेय
सीएम अप्रेंटिस स्कीम में विश्वविद्यालय- महाविद्यालय के विभिन्न कोर्स की पढ़ाई करने वाले साढे़ सात लाख युवाओं को भी अप्रेंटिस करायी जायेगी.इसमें उनको मानदेय भी दिया जायेगा. बकौल मुख्यमंत्री इस योजना के तहत जिस इंडस्ट्रीज में अप्रेंटिस करेंगे वह आधा मानदेय देगी. बचा हुआ 50 फीसदी मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार देगी.