Lucknow: प्रदेश के सीतापुर जनपद में बड़ा हादसा हुआ है, यहां टोल प्लाजा खैराबाद के निकट बाराभारी गांव में एक निर्माणाधीन फैक्टरी की शटरिंग गिर गई. हादसे में एक मजदूर की मौत गई, जबकि आठ मजदूर घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सीतापुर में टोल प्लाजा खैराबाद के निकट बाराभारी गांव में पराग की रस्क फैक्टरी का निर्माण कार्य जारी है. सोमवार को इसकी स्लैब डाली जा रही थी. इस दौरान 25 मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. काम के दौरान रात में अचानक शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए. हादसे से मौके पर अफरा तफर मच गई. चीख पुकार सुनाई देने लगी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसके बाद एसडीएम सदर और सीओ सिटी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. मौके पर तीन जेसीबी लगाकर मलबा हटाते हुए उसके नीचे दबे मजदूरों को निकाला गया. हादसे में बाराभारी गांव निवासी अजय पुत्र शिवराम की मौत हो गई, जबकि आठ मजदूर घायल हैं.
घायल मजदूरों को स्थानीय और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घायलों हालत स्थिर है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद करीब एक घंटे तक फैक्टरी का गेट नहीं खोला गया, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई.
थानाध्यक्ष ने घटना को लेकर बताया कि हादसे में एक मजदूर की दबने की वजह से मौत हुई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.