लखनऊ: आईपीएल (IPL 2023) में बुधवार 3 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) के बीच इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में महत्वपूर्ण मुकाबला है. क्रिकेट प्रेमियों के अलावा इस मैच को लेकर सट्टेबाजों (Betting) का तबका भी एक्टिव है. चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के के निजी प्रदर्शन और उनकी टीम की जीत पर करोड़ों का सट्टा होने की संभावना है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के पक्ष में भी सट्टेबाज (Satta King) बोली लगा रहे हैं.
आईपीएल (IPL 2023) के दौरान कई हजार करोड़ का सट्टा
चर्चा है कि आईपीएल (IPL 2023) के दौरान कई हजार करोड़ का सट्टा (Betting) लगाया जा रहा है. इस धंधे के कई बड़े धुरंधरों सट्टेबाजों (Satta King) को यूपी पुलिस ने पकड़ा भी है, वहीं कई पुलिस की रडार पर भी हैं. अयोध्या व कानपुर से पकड़े गये सट्टेबाजों (Satta Mafia) के लिंक और उनके कांटैक्ट पर भी नजर रखी जा रही है. जिससे बड़े गैंग का खुलाया किया जा सके.
सट्टेबाजों (Satta King) पर शिकंजा
सूत्रों के अनुसार आईपीएल (IPL 2023) के मैच के दौरान पुलिस पान की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट पर भी नजर रख रही है. जिससे वहां जुटे सट्टेबाजों (Satta King) पर शिकंजा कसा जा सके. पहले पुलिस की गिरफ्त में आ चुके प्रत्येक छोटे-बड़े सट्टा (Betting) खिलाड़ी को पुलिस ने अपने रडार पर रखा है, जिससे बड़े सूत्रधार (Satta Mafia) को पकड़ा जा सके.
सट्टेबाजों (Satta Mafia) के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी पुलिस
क्रिकेट प्रेमियों की मानें तो आईपीएल (IPL 2023) में अपने होम ग्राउंड में लगातार तीन मुकाबले हार चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम बुधवार को जीत की तलाश में है. वहीं सट्टेबाज (Satta King) भी अपनी टीम पर लगाये गये रुपयों की रिकवरी की उम्मीद में हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) के साथ सुपर जाइंट्स का मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण होता जा रहा है. आईपीएल के दौरान ही सिराज ने फिक्सर के संपर्क करने का खुलासा किया ही था, इससे पुलिस के साथ ही बड़ी जांच एजेंसियां पर इस सट्टेबाजों (Satta Mafia) के नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास में जुटी हैं.