लखनऊ: आईपीएल (IPL 2023) सीजन-16 का पहला क्वालिफायर मंगलवार शाम को चेन्नई सुपर किंग (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर जहां दोनों टीमों के प्रशंसकों में उत्साह है, वहीं सट्टेबाज (Satta Mafia) भी एक्टिव हो गये हैं. सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में Satta King बड़े दांव (Betting) की उम्मीद में हैं.
आईपीएल में सट्टेबाजी शबाब पर
आईपीएल 2023 (IPL 2023) मैच के साथ-साथ सट्टेबाजी (Betting) भी अपने शबाब है. मंगलवार रात को चेन्नई सुपर किंग (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) चेन्नई के चेपक स्टेडियम (Chepak Stadium) में आमने सामने होंगी. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीधे फाइनल में जगह बनायेगी. जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में फिर से फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा.
सट्टा माफिया आज के मैच के लिये हुए एक्टिव
माना जा रहा है कि सट्टेबाज (Satta Mafia) चेन्नई सुपर किंग पर बड़ा दांव (Betting) लगाने की उम्मीद में हैं. इसके पीछे चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता के साथ-साथ टीम का ओवरऑल अच्छा ट्रैक रिकार्ड भी है. लेकिन गुजरात टाइटंस से चेन्नई सुपर किंग अभी तक आईपीएल में तीन मैच खेल चुकी है और तीनों हारी है. इसलिये सट्टा (Betting) लगाने वाले कुछ संशय में हैं.
पुलिस बड़ी मछली (Satta Mafia) पकड़ने की जुगाड़ में
आईपीएल मैचों में सट्टेबाजों (Satta Mafia) की दिलचस्पी को देखते हुये पुलिस और एसटीएफ दोनों ही एक्टिव हो गये हैं. पूर्व में पकड़े गये सट्टेबाजों (Betting) से हुई पूछताछ के आधार पर उन्होंने अपना जाल बिछा रखा है. जिससे बड़ी मछली (Satta King) उनके हाथ में आ सके. पहले भी मैच वाले दिनों में सट्टा (Bookies) खेलते हुये कई गैंग पकड़े गये हैं. इसी को देखते हुए सट्टेबाज (Satta King) पुलिस व एसटीएफ की रडार पर हैं.
अयोध्या में पकड़े गये से सट्टेबाज
हाल ही में आईपीएल (IPL)के क्रिकेट मैच में सट्टा (Betting) लगाने वाले गिरोह के चार सदस्यों (Satta King) को अयोध्या पुलिस ने हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के बाद लखनऊ और मेरठ में भी छापामारी भी की गयी थी. कैंट थाने की पुलिस व स्वाट ने टीम ने यह कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि अतहर खान, मो. इमरान, शिवम निवासी हसनू कटरा व शंटी सरदार निवासी मुकेरी टोला को पुलिस ने सट्टेबाजी में गिरफ्तार किया था.
कौशांबी में भी पकड़े गये थी तीन सट्टेबाज
हाल ही में कौशांबी में भी तीन सट्टेबाजों (Satta King) को पुलिस पकड़ा था. ये भी आईपीएल के मैच पर दांव (Betting) लगवा रहे थे. आईपीएल मैच (IPL 2023) के दौरान कानपुर पुलिस ने अपने फ्लैट से पूरे शहर में सट्टे (Betting) का नेटवर्क फैलाने वाले अंशु गुप्ता को चमनगंज थाना क्षेत्र के दाल मिल एकता कंपाउंड से गिरफ्तार किया था. उसके पास से 13 मोबाइल और करीब 1.80 लाख रुपये नगद बरामद हुए थे. इसके साथ ही सट्टा खिलाने वाले एप का पता लगा था.जिसके जरिए वह नेटवर्क फैलाये था. पूछताछ के दौरान अंशु ने पुलिस को बताया है कि वह ऑनलाइन सट्टा (Online Satta) खिलाता था.