29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Satta King: आईपीएल के मैचों पर सट्टेबाजी बढ़ी, पुलिस ने पकड़े कई गैंग, कई सट्टा माफिया रडार पर

क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट शुरू होते ही सट्टेबाजों (Satta King) के गैंग भी एक्टिव हो जाते हैं. आईपीएल (IPL 2023) हो टी-20 (T20) वर्ल्ड कप या फिर वन डे (One Day) वर्ल्ड कप इस दौरान सट्टेबाजी (Betting) चरम पर होती है. पुलिस भी इस दौरान काफी एक्टिव रहती है और Satta Mafia की हरकतों पर नजर रखती है.

लखनऊ: आईपीएल 2023 (IPL 2023) मैच दर मैच आगे बढ़ रहा है, तो वहीं सट्टेबाजी (Betting) भी अपने शबाब है. मैच वाले दिनों में सट्टा खेलते हुये कई गैंग पकड़े गये हैं. वहीं कई सट्टेबाज (Satta King) पुलिस व एसटीएफ की रडार पर हैं. अयोध्या और कानपुर में बीते दिनों पुलिस ने कई सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं कई सट्टेबाज पुलिस की रडार पर हैं.

अयोध्या में भी Satta Mafia पकड़े गये

हाल ही में आईपीएल (IPL)के क्रिकेट मैच में सट्टा (Betting) लगाने वाले गिरोह के चार सदस्यों (Satta King) को अयोध्या पुलिस ने हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के बाद लखनऊ और मेरठ में भी छापामारी भी की गयी थी. कैंट थाने की पुलिस व स्वाट ने टीम ने यह कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि अतहर खान, मो. इमरान, शिवम निवासी हसनू कटरा व शंटी सरदार निवासी मुकेरी टोला को पुलिस ने सट्टेबाजी में गिरफ्तार किया था.

कानपुर से 13 सटोरिये हुए थे गिरफ्तार

इसी तरह कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने अयोध्या के कंधारी बाजार मोहल्ले में सट्टा (Satta King) खिला रहे 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इसमें मो. शकील निवासी सनहा थाना रौनाही, रिफी निवासी काश्मीरी मोहल्ला साहबगंज, पिंटू जायसवाल निवासी सहादतगंज थाना कैंट, नसीम निवासी हसनू कटरा थाना कैंट, अशरफ अली निवासी सहादतगंज थाना कैंट, करन यादव निवासी कैंट, बृजेश सिंह निवासी गोपालपुर थाना कैँट, तीरथलाल निवासी कुंडा प्रतापगढ़, रामसरन यादव निवासी मिर्जापुर थाना कैंट, सनी निषाद निवासी रेतिया, दिलीप कुमार बल्ला हाता रिकाबगंज, राकेश कुमार निवासी तेली टोली व रियाज अहमद कंधारी बाजार को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन इसके बाद कोई बड़ा सट्टेबाज पुलिस के हाथ नहीं लगा था.

कानपुर में IPL मैच के दौरान चल रहा था लाखों का सट्टा

कुछ दिन पहले ही आईपीएल मैच के दौरान कानपुर पुलिस ने अपने फ्लैट से पूरे शहर में सट्टे (Betting) का नेटवर्क फैलाने वाले सट्टेबाज (Satta King) अंशू गुप्ता को चमनगंज थाना क्षेत्र के दाल मिल एकता कंपाउंड से गिरफ्तार किया था. उसके पास से 13 मोबाइल और करीब 1.80 लाख रुपये नगद बरामद हुए थे. इसके साथ ही सट्टा खिलाने वाले एप का पता लगा था.जिसके जरिए वह नेटवर्क फैलाये था. पूछताछ के दौरान अंशु ने पुलिस को बताया है कि वह ऑनलाइन सट्टा खिलाता था. अंशु के 3 साथी अभी फरार है.

टी-20 विश्व कप से पहले भी सट्टा माफिया पर हुई थी कार्रवाई

आईपीएल की तरह ही टी-20 विश्वकप के समय भी सट्टेबाजों ने अपनी गतिविधियां तेजकर दी थीं. अक्टूबर 2022 टी-20 विश्व कप के दौरान सट्टेबाजी (Betting) पर रोक लगाने के लिये पुलिस ने तीन बड़े सट्टेबाजों (Satta King) के गैंग का खुलासा किया था. आगरा से अंकुश मंगल (Ankush Mangal) गैंग, फर्रुखाबाद से महेश बाबू, मेरठ में विनोद के गैंग को पकड़ा गया था.

Satta King महेश बाबू फर्रुखाबाद से हुआ था गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में सट्टेबाजी (Betting) के एक रैकेट का खुलासा किया था. इसमें एक सभासद के घर दबिश दी गयी थी. यहां से मिले सुराग के बाद पुलिस ने कई जगह दबिश दी थी. इसमें पूछताछ के बाद नुनहाई निवासी Satta Mafia महेश बाबू अग्निहोत्री के घर पर आईपीएल सट्टा होने का खुलासा हुआ था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें