संजय राय शेरपुरिया एसटीएफ की गिरफ्त में, उद्योगपति को जांच से बचाने के नाम पर वसूले 11 करोड़

संजय राय शेरपुरिया का दिल्ली, गुजरात सहित कई राज्यों में नेटवर्क है. वह बड़े उद्योगपति गौरव डालमिया के संपर्क में आया. गौरव के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी कई मामलों में जांच कर रही है. इन्हीं मामलों से बचाने के लिये उसने 11 करोड़ रुपये वसूल लिये.

By Amit Yadav | April 27, 2023 7:38 PM

लखनऊ: संजय राय शेरपुरिया के पकड़े जाने से सियासी हलके में हड़कंप मचा हुआ है. महाठग संजय राय शेरपुरिया को एसटीएफ ने एक बड़े उद्योगपति से केंद्रीय जांच एजेंसी का केस खत्म कराने के नाम पर 11 करोड़ रुपये लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. यह रकम ऑनलाइन ली गयी थी. जब इस लेनदेन का पता चला तो एजेंसियों ने जांच की. पूरे साक्ष्य मिलने के बाद उसे गोमती नगर लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तारकर लिया गया.

सोशल मीडिया एकाउंट से मिले राजनेताओं के साथ फोटो

संजय राय शेरपुरिया के पकड़े जाने के बाद उसके सोशल मीडिया एकाउंट से बड़े राजनेताओं, पत्रकारों के साथ फोटो भी मिली है. जिसको लेकर सियासी हलके में हड़कंप मचा हुआ है. इससे वह सभी लोग भी जांच के दायरे में आ गये हैं. संजय राय मूल रूप से यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला है. वर्तमान में वह दिल्ली में रहता है.

एनजीओ के एकाउंट में लिये 11 करोड़ रुपये

एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार संजय राय शेरपुरिया का दिल्ली, गुजरात सहित कई राज्यों में नेटवर्क है. वह बड़े उद्योगपति गौरव डालमिया के संपर्क में आया. गौरव के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी कई मामलों में जांच कर रही है. इन्हीं मामलों में राहत दिलाने के लिये संजय राय ने गौरव से 11 करोड़ में सौदा किया था. यह रकम उसकी एनजीओ के एकाउंट में ऑनलाइन पहुंच गयी थी.

बैंक खातों से मिली चौंकाने वाली जानकारी

11 करोड़ जैसी बड़ी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर होने की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसियों को हो गयी. उन्होंने इसकी जानकारी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को दी. इसके बाद जांच में और तेजी आ गयी. संजय राय शेरपुरिया के बैंक खातों का विवरण निकालकर साक्ष्य जुटाये गये. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि संजय राय शेरपुरिया बड़ी राजनीतिक हस्तियों, अधिकारियों से जुड़ा था. उनके संबंधों के आधार पर वह कई तरह की डीलिंग करता था.

दिल्ली में आलीशान बंगले पर किया है कब्जा

एसटीएफ के अनुसार संजय राय दिल्ली के राइडिंग क्लब में करोड़ों के बंगले में रहता है. माना जा रहा है कि यह बंगला कब्जे का है. वीवीआईपी इलाके के इसी आलीशान बंगले से वह अपना पूरा धंधा चलाता था. इसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर केस रफादफा कराने तक के धंधे शामिल थे. एसटीएफ को संजय राय के मोबाइल फोन से कई गोपनीय जानकारी मिली हैं. इसमें गौरव डालमिया के साथ हुई वाट्सएप चैट भी है.

3 मई तक भेजा गया जेल

संजय राय ने गौरव डालमिया से एक एनजीओ के खाते में 21 जनवरी को 5 करोड़ और 23 जनवरी को 6 करोड़ ट्रांसफर कराये थे. बैंक खातों की जांच में कई और संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है. कोर्ट ने उसे 3 मई तक के लिये जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version