लखनऊः उत्तर प्रदेश में कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने दो साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची को कई जगह पर काटा है. इस दौरान बच्ची बुरी तरह से लहूलुहाल हो गई. घायल अवस्था में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लखनऊ में बच्ची को कुत्ते ने बनाया शिकार
दरअसल पूरा मामला लखनऊ के बाजार खाला के ऐशबाग रोड बुलाकी अड्डा के पास का है. जहां पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने मंगलवार को 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच दिया. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की हालत अभी ठीक है.
यूपी में कुत्तों का आतंक
हाल ही में लखनऊ में पिटबुल ने अपने ही मालिक को काटकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा गोमती नगर इलाके में पिटबुल कुत्ते एक युवक पर हमला किया था. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
आपको बताते चलें हाल ही में महाराजगंज में आवारा कुत्तों के झुंड 9 साल के बच्चे को घसीटकर मौत अपना शिकार बना लिया था. गांधीनगर में रहने वाला बालक आदर्श शर्मा को कुत्तो ने नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतर दिए थे.
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में मार्च 2023 में ग्रेनो के सेक्टर बीटा 1 में कुत्ते ने डेढ़ साल की बच्ची पर हमला कर उसे घसीट ले गया था. जिससे बच्ची की मौत हो गई थी. फिलहाल उत्तर प्रदेश में आए दिन कुत्तों का कहर जारी है. हर रोज बच्चे कुत्तों का शिकार हो रहे हैं.