Grah Gochar 2023: मंगल ग्रह गोचर कर रहे है. मंगल ग्रह अपने शत्रु राशि मिथुन राशि में गोचर करेंगे. मिथुन राशि के स्वामित्व बुध ग्रह करते है. बुध तथा मंगल एक दूसरे को शत्रु है. मंगल को सेनापति का स्थान दिया जाता है, इनका वाहन मेष है. यह द्वितिय श्रेणी का पाप ग्रह भी है. यह हमेशा विजयी होना पसंद करते है. यह पित प्रकृति का ग्रह है. इनका मूल सिद्धांत होता है. किसी काम को कैसे पूरा करें व्यक्ति के जीवन के सभी सुख साधनों को पूरा करते है. भूमि, भवन योद्धा के कारक मंगल होते है. मंगल जातक को क्रोधी बनाता है.
मंगल ग्रह कर रहे है राशि परिवर्तन
मंगल मकर राशि और मीन राशि में ज्यादा शुभ होते है. मंगल अग्नितत्व ग्रह है. इसलिए इनको ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह का रंग लाल है. यह दो राशि का स्वामी है. मेष और वृश्चिक. इन्हे क्रोधी स्वभाव वाला ग्रह की संज्ञा मिली है. किसी भी व्यक्ति के कुंडली में शुभ है तो सेना में साहसी, सेनाधिकारी, पुलिस, सिविल सर्विस में उनका योगदान भरपुर रहता है. कुंडली में मंगल अशुभ रहने पर आंख, जोड़ों में दर्द, हड्डी में दर्द रक्त की कमी होता है. आइये जानते है मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कब कर रहे है. 13 मार्च 2023 दिन सोमवार की सुबह 05 बजकर 35 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल को अपने शत्रु मिथुन राशि में गोचर करने से चन्द्र कुंडली के बारह राशि पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
जानें गोचर का प्रभाव
मेष राशि- आप इस समय साहसी पराक्रमी रहेंगे. भाई का सुख में कमी महसूस होगी. अपने स्वस्थ्य पर पूरा ध्यान रखना पड़ेगा. धार्मिक कार्यों से लाभ होगा. जो लोग डॉक्टर मेडिकल स्टोर या इंजीनियरिंग, प्रॉपटी का काम कर रहे है. उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है.
वृषभ राशि- इस राशि के लोग को वाणी पर नियंत्रण रखें. तीखा भोजन पसंद ज्यादा रहेगा. मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी. स्वास्थ को लेकर सचेत रहे. जिन लोगों को रक्त सम्बंधित समस्या है. वह संभल कर रहे. आपके गुरु तथा माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि- इस राशि में मंगल के गोचर से स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन बोलचाल की भाषा में बदलाव होगा. माथे पर चोट लग सकता है. माता जी के स्वास्थय प्रभावित रहेगा. दाम्पत्य जीवन में उग्रता आएगी. लेकिन जो लोग प्रॉपटी का काम कर रहे है उनको लिए फायदेमंद रहेगा. साझे में जो लोग कार्य कर रहे है उनको लाभ मिलेगा.
कर्क-सिंह और कन्या पर प्रभाव
कर्क राशि- इस राशि के लोग सतर्क रहे. खर्च बढ़ जायेगा. सोच समझ कर निर्णय लें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भाई का पूरा साथ मिलेगा. इस समय शत्रु पराजित होंगे, जो लोग विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे है. वह सफल रहेंगे. पत्नी का स्वास्थ्य बाधित रहेगा.
सिह राशि- इस राशि के लिए भरपुर लाभ देने वाला है, जो लोग प्रॉपटी, भवन सम्बंधित का काम कर रहे है. उनके लिए बेहतर रहेगा. कुटुम्ब का सुख में कमी रहेगा. टेक्नीकल शिक्षा के क्षेत्र जो लोग पढ़ाई कर रहे है. वह सफल रहेंगे. विरोधी दूर होंगे. लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान दें. समय आपके अनुकूल रहेगा.
कन्या राशि- इस राशि के लिए शुभ समय है. जितना हो सके मेहनत करें लाभ खूब मिलेगा. आपको भौतिक सुख का पूरा लाभ मिलेगा, जो लोग व्यापार कर रहे है, उनके लिए बेहतर रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. घर वाहन का सुख मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र रुकावट होगा.
मंगल गोचर का असर
तुला राशि- इस राशि के लिए धार्मिक यात्रा से लाभ होगा. खर्च बढ़ जायेगा. भाई -बहन के साथ विवाद बनेगा. भूमि सम्बंधित कार्य में सफलता मिलेगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक राशि- संभल कर रहे दुर्घटना हो सकता है. निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होगा. ससुराल पक्ष से अनबन बना रहेगा. शत्रु परेशान करेंगे. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा. वाणी पर नियंत्रण करें.
धनु राशि- दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा. पत्नी के स्वास्थ्य बाधित रहेगा. व्यापार तथा नौकरी करने वाले के लिए बेहतर रहने वाला है. खर्च बढ़ जायेगे. अपने आप को नियंत्रण करें.
इस राशि वाले रहे सावधान
मकर राशि- इस राशि वाले सावधान रहे. मामा के साथ संबंध खराब होगा तथा अपना स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें. बावशीर, ब्लाड्प्रेशर तथा दर्द से परेशानी होगा. धार्मिक कार्य होंगे. जिसे खर्च बढ़ जायेगे. सरकारी नौकरी करने वाले को तबादला होगा.
कुम्भ राशि- लव-लाइफ में परेशानी होगी. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है, वह अपने वाणी पर नियंत्रण रखें. जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए बेहतर रहेगा. निर्णय क्षमता कमजोर होगा. यात्रा से लाभ नहीं मिलेगा.
मीन राशि- इस राशि के लिए वाहन तथा घर का सुख प्राप्त होगा. लेकिन, माता के स्वास्थ ठीक नहीं रहेगा. पारिवारिक विवाद बनेगा. कई क्षेत्र से आय के साधन होंगे.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/9545290847