Lok Sabha Election 2024: यूपी में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, धर्मेंद्र यादव, मेनका गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव के लिए शनिवार 25 मई को मतदान शुरू हो गया. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

By Amit Yadav | May 25, 2024 7:51 AM

लखनऊ: यूपी में (Lok Sabha Election 2024) छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 7 बजे मतदान शुरू हो गया. 14 लोकसभा सीटों के लिए कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी हैं. सुल्तानपुर से मेनका गांधी और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसके अलावा बलरामपुर जनपद की गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. यहां 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इन लोग सभा सीटों के लिए होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Lok Sabha Election 2024) ने बताया कि प्रदेश में छठे चरण के अंतर्गत 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और गैंसड़ी विधानसभा के लिए मतदान होना है. 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 55-अंबेडकरनगर, 58-श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-संत कबीर नगर, 68-लालगंज (सु), 69-आजमगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर (सु), 78-भदोही लोकसभा सीटें आती हैं. इसमें से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

15 जिलों में 14 लोकसभा क्षेत्र
छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Election 2024) प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही सहित 15 जिलों में आते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है.

2.70 करोड़ मतदाता करेंगे दिग्गजों के भविष्य का फैसला
छठे चरण में कुल 2,70,69,874 (2 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874) मतदाता हैं. जिसमें 1,43,30,361 पुरुष (1 करोड़ 43 लाख 30 हजार 361) और 1,27,38,257 महिला (1 करोड़ 27 लाख 38 हजार 257), 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर तथा सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. मतदान के लिए 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) बनाए गए हैं. जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं. 17,113 मतदान केंद्र हैं. फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान किया जायेगा.

गैंसड़ी में 3.63 लाख मतदाता
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में कुल 3,63,234 (03 लाख 63 हजार 234) मतदाता हैं. जिसमें 1,93,822 (1 लाख 93 हजार 822) पुरूष तथा 1,69,393 (01 लाख 69 हजार 393) महिला एवं 19 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 413 मतदेय स्थल हैं. जिनमें 76 क्रिटिकल, 252 मतदान केंद्र हैं. कुल 7 प्रत्याशी मैदान हैं.

आज यहां होना है मतदान
सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,52,590 मतदाता हैं. जिनमें 9,64,363 पुरुष, 8,88,178 महिला और 49 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1991 है. यहां से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी दोबारा चुनाव मैदान में हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से राम भुआल निषाद उन्हें चुनौती दे रहे हैं.

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,33,312 मतदाता हैं. जिनमें 9,70,013 पुरुष, 8,63,294 महिला और 5 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1902 है. यहां बीजेपी से सांसद संगम लाल गुप्ता और समाजवादी पार्टी से एसपी सिंह पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.

फूलपुर लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 20,67,043 मतदाता हैं. जिनमें 11,22,020 पुरुष, 9,44,827 महिला और 196 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2068 है. यहां बीजेपी से प्रवीण पटेल और समाजवादी पार्टी से अमरनाथ मौर्य मैदान में हैं. बसपा से जगन्नाथ पाल चुनौती दे रहे हैं. बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फूलपर से 2014 में सांसद रह चुके हैं.

इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,25,730 मतदाता हैं. जिनमें 9,88,343 पुरुष, 8,37,149 महिला और 238 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1813 है. बीजेपी से बीजेपी के दिग्गज नेता केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और सपा से पूर्व सांसद रेवती रमन सिंह के बेटे पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमन सिंह, बसपा से रमेश पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.

अंबेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19,11,297 मतदाता हैं. जिनमें 9,95,843 पुरुष, 9,15,421 महिला और 33 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1966 है. बीजेपी से रितेश पांडेय चुनाव मैदान में हैं. 2019 में रितेश पांडेय बसपा के टिकट पर अंबेडकर नगर में जीते थे. समाजवादी पार्टी से यहां पूर्व मंत्री लालजी वर्मा और बसपा से कमर हयात चुनाव लड़ रहे हैं.

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19,80,381 मतदाता हैं. जिनमें 10,58,663 पुरुष, 9,21,664 महिला और 54 थर्ड जेंडर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2104 है. बीजेपी से यहां साकेत मिश्रा प्रत्याशी हैं. वो पिछली बार बसपा जीतकर सांसद बने थे. सपा से राम शिरोमणि वर्मा और बसपा से मुईनुद्दीन खां उर्फ हाजी दद्दन खां चुनाव लड़ रहे हैं.

डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 19,61,845 मतदाता हैं. जिनमें 10,45,086 पुरुष, 9,16,618 महिला और 141 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2178 है. यहां से बीजेपी के जगदंबिका पाल चौथी बार मैदान में हैं. सपा ने भीष्म शंकर तिवारी और बसपा ने नदीम मिर्जा को टिकट दिया है.

बस्ती लोकसभा सीट पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19,02,898 मतदाता हैं. जिनमें 10,11,878 पुरुष, 8,90,923 महिला और 97 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2151 है. यहां बीजेपी से हरीश द्विवेदी हैट्रिक लगाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं सपा ने राम प्रसाद चौधरी और बसपा ने लवकुश पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है.

संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 20,71,964 मतदाता हैं. जिनमें 11,03,317 पुरुष, 9,68,603 महिला और 44 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2214 है. यहां से निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद एनडीए के प्रत्याशी हैं. सपा ने यहां लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद और बसपा ने नदीम अशरफ पर दांव लगाया है.

लालगंज (सु) लोकसभा सीट के लिए 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,38,882 मतदाता हैं. जिनमें 9,61,857 पुरुष, 8,77,000 महिला और 25 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1886 है. यहां से बीजेपी ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को टिकट दिया है. वहीं सपा ने दरोगा सरोह और बसपा ने डॉ. इंदु चौधरी को मैदान में उतारा है.

आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,68,165 मतदाता हैं. जिनमें 9,88,858 पुरुष, 8,79,264 महिला और 43 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1915 है. यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं बीजेपी से भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बसपा ने मशहूद अहमद को मैदान में उतारा है.

जौनपुर लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19,77,237 मतदाता हैं. जिनमें 10,26,234 पुरुष, 9,50,912 महिला और 91 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1955 है. यहां बीजेपी से कृपा शंकर सिंह प्रत्याशी हैं. जबकि सपा से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी ने यहां पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव पर दांव लगाया है.

मछलीशहर (सु) लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19,40,605 मतदाता हैं. जिनमें 10,16,490 पुरुष, 9,24,046 महिला और 69 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1944 है. बीजेपी ने यहां बीपी सरोज, सपा ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज और बसपा ने कृपाशंकर सरोज को टिकट दिया.

भदोही लोकसभा सीट के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 20,37,925 मतदाता हैं. जिनमें 10,77,396 पुरुष, 9,60,358 महिला और 171 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2084 है. यहां बीजेपी ने डॉ. विनोद कुमार बिंद को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां से अपने सांसद रमेश बिंद का टिकट काटा है. रमेश बिंद ने यहां सपा का दामन थाम लिया है. समाजवादी पार्टी ने यहां अपने कोटे से टीएमसी के ललितेश त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. बसपा से हरिशंकर चौहान को टिकट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version