लखनऊ. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम करने पहुंचे बॉलीवुड स्टार सिंगर कैलाश खेर ने बीबीडी में कार्यक्रम के दौरान आयोजकों को खूब खरी खोटी सुनाईं. वह जाम में फंस गये थे. आयोजकों की लापरवाही के लिए उनको तमीज सीखने तक की नसीहत दे डाली. कठोर शब्दों में उनकी काबिलियत तक पर सवाल उठा दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो कुछ यूजर ने उनको ट्रोल करते हुए ट्वीट किया कि एडवांस पेमेंट नहीं मिलने पर वह गुस्सा हो रहे हैं.
'खेलो इंडिया, खेलो इंडिया तब है जब हम खुश '
कैलाश खेर ने गुस्से में कहा'' एक घंटा हमको इंतजार कराया. उसके बाद, तमीज नाम की कोई चीज नहीं है क्या है? यह खेलो इंडिया खेलो इंडिया तब है जब हम खुश हैं .जब घरवाले खुश होंगे तब बाहर वाले खुश होंगे. तमीज सीखो , होशियारी झाड़ रहे हो, कोई किसी को काम करना आता नहीं है..'' उनके इस तेवर को देखकर सभी लोग दंग रह गए.हालांकि बाद में उन्होंने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया. एक के बाद एक कई गाने गाए.
पीएम को धन्यवाद, एसीएस का वीडियो किया साझा
कैलाश खेर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल की है. दोनों विधाओं को देश में युगों- युगों से हल्के में लिया जाता रहा है. खेलों भारत के कुछ अविस्मरणीय पलों में रेखांकित करते इस बात का भी जिक्र करते हैं कि कैसे उनके अनुरोा पर अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कार्य उत्तर प्रदेश नवनीत सहगल उनके सााथ थोड़ा मटके,और संगीत में सच में रमे.
पीएम ने किया शुभारंभ, सीएम ने मेजबानी
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल तरीके से किया था. मेजबानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया था. अपने संबोधन में उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट , सांसद खेलकूद प्रतियोगिता , खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल के जरिए गांवों तक खेलों की गतिविधियां पहुंचाने की बात कही. सीएम ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया.