UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल के किशोरों का 3 जनवरी से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण

1.40 करोड़ किशोरों के टीकाकरण है लक्ष्य, कोविन पोर्टल पर पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग की सुविधा, प्रदेश में अब तक 87.05 प्रतिशत को पहली डोज और 50.11 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है दूसरी डोज

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2022 11:52 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशारों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू हो चुका है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू होने से जनता काे राहत मिली है.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब 1 करोड़ 40 लाख बच्‍चे हैं. किस जिले में कितने किशोरों को वैक्सीन लगनी है, इसका एक अलग डाटा तैयार किया जा रहा है. टीकाकरण पंजीकरण के लिए दसवीं कक्षा का आईडेंटिटी कार्ड मान्य होगा. टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग कराई जा सकती है.

डॉ. अजय घई ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है. इसी का परिणाम है कि अब तक प्रदेश के 20,25,84,223 करोड़ लोगों को टीके की डोज दी जा चुकी है. जिसमें 12,84,92,139 पहली डोज व 7,40,92,084 दूसरी डोज है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 87.05 प्रतिशत को पहली डोज और 50.11 फीसदी को दूसरी डोज दी जा चुकी है. प्रदेश में संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.

लखनऊ में तीन लाख से अधिक बच्चे वैक्सीनेशन के योग्य हैं. इनके लिए एसजीपीजीआई, बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, लोहिया, भाऊराव देवरस महानगर सहित अन्य अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा होगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बच्चों को टीका लगेगा. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को केंद्र के अधिकारियों से संपर्क में रहने के आदेश दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version