बरेली. होली से पहले ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही थी, लेकिन यह समस्या अब धीरे-धीरे खत्म होने लगी है. बरेली जंक्शन से गुजरने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेन नो रूम थी, तो वहीं कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार पहुंच गई थी. लेकिन, होली स्पेशल ट्रेनों ने यात्रियों की बढ़ी समस्या दूर कर दी. यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने लगी हैं. होली स्पेशल ट्रेन अप और डाउन में सोमवार से फेरे लगाएंगी. 04412 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस 6 और 9 मार्च को आनंद विहार से चलकर दोपहर 3:13 बजे बरेली आएगी. वापसी में 04411 सहरसा से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली स्पेशल ट्रेन 7, 10 मार्च को सुबह 7:38 बजे बरेली पहुंचेगी.
इस रूट पर आज से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
04518 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर 9 मार्च की सुबह 7:14 बजे, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 10 मार्च की सुबह 7.00 बजे आएगी. सप्ताह में अप-डाउन तीन-तीन दिन आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल का संचालन किया जाएगा. 04060 आनंद विहार-जयनगर 7,10 मार्च को दोपहर 3:46 बजे और 04059 जयनगर-आनंद विहार 8, 11 मार्च को दोपहर 2:40 बजे बरेली आएगी. होली स्पेशल आनंद विहार-दरभंगा 04068 6 मार्च को रात 12 बजे, दरभंगा-आनंद विहार 04067 7 सात मार्च की सुबह 11:35 बजे आएगी. 04530 भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस 8 और 12 मार्च की सुबह 7:40 बजे, और 04529 वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस 9, 13 मार्च की सुबह 5:36 बजे बरेली पहुंचेगी.
अब ट्रेनों में वेटिंग होने लगी खत्म
04064 आनंद विहार-जोगबनी 11 मार्च की शाम 9 बजे, और 04063 जोगबनी-आनंद विहार 13 मार्च की सुबह 5:36 बजे बरेली पहुंचेगी. आनंद विहार-सीतामढ़ी 04070 स्पेशल ट्रेन 7 और 11 मार्च, 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल 8, और 12 को संचालित की जाएगी. यह ट्रेन शाम 5:40 बजे बरेली पहुचेंगी. अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर 05005/05006 का संचालन प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा. 05005 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 और 17 मार्च, गोरखपुर-अमृतसर 05006 11 और 18 मार्च को चलाई जाएगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली